पूर्णिया. गिरजा चौक स्थित प्रधान डाकघर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया. डाक घर मे विभाजन से संबंधित प्रदर्शनी भी लगायी गयी. विभाजन को पोस्टरों के माध्यम से दिखाया गया. इस मौके पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रधान डाकघर में प्रदर्शनी लगायी गयी ताकि विभाजन के समय की विभीषिका को आम जनमानस तक पहुंचाया जा सके. खास तौर से देश के इतिहास में रुचि रखने वाले छात्र साहित्यकार कवि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आ रहे हैं. डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि देश के विभाजन के समय लोगों ने किस तरह से विभाजन विभीषिका के दर्द को झेला है. प्रदर्शनी में उस समय के अनेक घटनाक्रम को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है. इसका प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस को विभाजन के दौरान की विभीषिका से रूबरू करवाना है. इसे आम जनमानस के लिए लगाया गया है कोई भी व्यक्ति प्रदर्शनी में आकर उस समय के घटनाक्रम को चित्रों के माध्यम से देख सकता है. इस मौके पर प्रधान डाकघर के हेड पोस्ट मास्टर अवधेश कुमार मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है