सदर अस्पताल. एक वर्ष से नहीं मिल रही थी सुविधा
Advertisement
डायलिसिस सेवा शुरू
सदर अस्पताल. एक वर्ष से नहीं मिल रही थी सुविधा एक साल से सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा मशीन में आयी खराबी की वजह से बाधित थी. अब फिर से यहां सस्ते दर पर डायलिसिस सेवा शुरू होने से किडनी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. पूर्णिया : सदर अस्पताल में एक वर्ष से बंद […]
एक साल से सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा मशीन में आयी खराबी की वजह से बाधित थी. अब फिर से यहां सस्ते दर पर डायलिसिस सेवा शुरू होने से किडनी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
पूर्णिया : सदर अस्पताल में एक वर्ष से बंद पड़ी डायलिसिस सेवा गुरुवार से आरंभ हो गयी है. डायलिसिस मशीन में आयी खराबी की वजह से अस्पताल में सेवा ठप पड़ी हुई थी. गौरतलब है कि पूर्णिया का सदर अस्पताल राज्य में कुछ चुनिंदा अस्पतालों में शामिल है, जहां सस्ते दर पर डायलिसिस सेवा उपलब्ध है. इस सेवा के शुरू होने से किडनी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल निजी नर्सिंग होम में उपलब्ध डायलिसिस सेवा सदर अस्पताल की अपेक्षा तीन गुणा महंगी है. इससे निम्न व मध्यम आय वर्ग के रोगी को निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने में अधिक परेशानी होती है.
सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूर्व में बीपीएल परिवार के रोगी से 800 रुपये व एपीएल परिवार रोगी से 1100 रुपये डायलिसिस का सेवा शुल्क लिया जाता था, लेकिन इस बार सेवा शुल्क में थोड़ा बढ़ोतरी कर दी गयी है. अब बीपीएल परिवार के रोगी से 900 रुपये व एपीएल परिवार के रोगी से 1200 रुपये लिये जा रहे हैं. गुरुवार को डायलिसिस सेवा के शुरू होने के उपरांत दो रोगी का निबंधन किया गया है. यहां तीन रोगी की एक साथ डायलिसिस करने की सुविधा उपलब्ध है.
2012 में शुरू हुई थी सेवा
लंबे समय से हो रही मांग के बाद सदर अस्पताल पूर्णिया में 2012 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायलिसिस सेवा की शुरुआत की गयी थी. डायलिसिस केंद्र में दो प्रशिक्षित चिकित्सक, दो टेक्नीशियन व एक सिस्टम इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त किये गये चिकित्सकों में डाॅ पीएन ठाकुर व डाॅ ए अहमद शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement