पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीकोठी के सुखासन में लगभग ढाई घंटे तक रुके. गांव में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया था, जहां वे दोपहर 12:10 बजे पहुंचे. दीपेश्वर द्वार और सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण करने के बाद वे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां वे आरओ प्लांट का उद्घाटन किया. अन्य अतिथियों के संबोधन के बाद 20 मिनट से अधिक समय तक मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया. दोपहर 01:35 बजे मुख्यमंत्री मेजबान के घर दोपहर के भोजन के लिए गये.
मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर के भोजन में शाकाहारी व्यंजन का स्वाद लिया. उन्हें अरबा चावल की रोटी के साथ-साथ आलू-परवल का भुजिया, झींगा की सब्जी के अलावा कद्दू की सब्जी भी परोसी गयी. मिठाई में मुख्यमंत्री ने छेना पाइस का स्वाद चखा और सबसे अंतिम में उन्हें चावल का खीर भी परोसा गया. भोजन के बाद स्व डब्लू एन सिंह के परिजनों के साथ मुख्यमंत्री का परिचय हुआ. इसके बाद दोपहर 02:25 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर गये.