18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघवा में बनेगा पुल सांसद ने छह बड़ी सड़कों का किया शिलान्यास

सभी गांवों में बिजली सड़क का अधूरे कामों को किया जायेगा जल्द पूरा रूपौली : पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. वहीं एक सड़क का फीता काट कर उद्घाटन भी किया. जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उनमें गवालपाड़ा […]

सभी गांवों में बिजली सड़क का अधूरे कामों को किया जायेगा जल्द पूरा

रूपौली : पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. वहीं एक सड़क का फीता काट कर उद्घाटन भी किया. जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उनमें गवालपाड़ा गांव से मालू टोला वाली सड़क, कंकला से मधेपुरा रोड, बहुती यादव टोला से गोडियारी टोला, सपहा से सिमड़ा कोशकीपुर होते कटिहार सीमा तक एवं वसंतपुर मध्य विद्यालय से पतकेली तक तथा सपाहा से पुरानी नंदगोला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क है.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत में रखी गयी थी. मौके पर सपहा ग्राम में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने की. मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जब वे चुनाव प्रचार में आये थे तो पुरानी नंदगोला में सड़क बनवाने, डुमरी में पुल बनवाने और सपहा-सिमड़ा होते हुए कोशकीपुर सड़क निर्माण का वादा किये थे. अगले कुछ दिनों में बघवा में पुल, सिमड़ा धार में पुल, साधोपुर-डुमरी में पुल का निर्माण कराया जायेगा.
साथ ही बचे गांव में बिजली सड़क का कार्य जल्द पूरा किया जायेगा. मौके पर डुमरी ग्राम के लोगों ने हाई स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर आवेदन भी दिया. सभा को जय नारायण कौशिक, शिव कुमार यादव, अशोक मंडल ने भी संबोधित किया. मौके पर जदयू के महानगर जिलाध्यक्ष नीलू सिंह पटेल, प्रो परवेज शाहीन, के के चौधरी, संजय कुमार बबलू, सखीचंद्र मंडल, संजय महतो, अरविंद कुमार निरंजन, उमेश पासवान, वीरेंद्र कुमार मंडल, विकास कुमार, मयंक कुमार, त्रिवेणी मंडल, कैलाश भारती, राजेश कुमार मंडल, संजय शुक्ला आदि प्रमुख रूप से थे. उधर उद्घाटन के मौके पर धमदाहा एसडीएम पवन कुमार मंडल भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें