जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रगति पत्रक का वितरण आज
Advertisement
स्कूलों में पहली बार बच्चों को मिलेगा रिपोर्ट कार्ड
जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रगति पत्रक का वितरण आज पूर्णिया : जिले के 2240 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ रहे छह लाख से अधिक बच्चों के लिए खुशखबरी है. 20 अप्रैल को विद्यालयों में समारोहपूर्वक उन्हें वार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक दिया जायेगा. यह पहली बार है कि जब बच्चों को […]
पूर्णिया : जिले के 2240 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ रहे छह लाख से अधिक बच्चों के लिए खुशखबरी है. 20 अप्रैल को विद्यालयों में समारोहपूर्वक उन्हें वार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक दिया जायेगा. यह पहली बार है कि जब बच्चों को प्रगति पत्रक दिया जा रहा है. इस बार अंकों के साथ-साथ बच्चों से जुड़े अन्य पहलुओं की भी विस्तृत जानकारी रहेगी. इसलिए इसे प्रगति पत्रक नाम दिया गया है.
बच्चों की दिलचस्पी का रहेगा ब्योरा : इस प्रगति पत्रक में विविध कॉलम बनाये गये हैं. इसे सरसरी निगाह से देखते ही आपको पता चल जायेगा कि बच्चे की दिलचस्पी क्या है. मसलन, वह पढ़ाई में कैसा है, खेलकूद में उसकी दिलचस्पी, व्यवहार, साफ-सफाई के बारे में जानकारी रहेगी. इसमें अंक नहीं बल्कि स्टार रहेंगे. जितने स्टार उतनी बौद्धिक क्षमता.
अभिभावक की जागरूकता का होगा हिसाब : प्रगति पत्रक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के बारे में अभिभावकों की जागरूकता का भी खुलासा होगा. दरअसल, प्रगति पत्रक में बच्चों की माहवार उपस्थिति अंकित रहेगी. इससे यह आसानी से पता चल जायेगा कि बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावक कितने तत्पर हैं. जरूरत के हिसाब से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित भी किया जायेगा.
हरेक बच्चे के आठ साल के रिजल्ट का होगा संधारण : इस साल से प्रत्येक बच्चे के रिजल्ट का संधारण होगा. वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक प्रत्येक बच्चे का रिजल्ट एक ही फॉर्मेट पर अंकित होगा. बड़े होकर वे जब चाहेंगे तो अपने इस रिजल्ट को एक जगह पर देख सकते हैं. भविष्य में यह एक यादगार पल होगा जब वे स्कूली जीवन की उपलब्धियों से रू-ब-रू होगा.
विद्यालयों में होगा समारोह : प्रगति पत्रक के वितरण के लिए विद्यालयों में समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसे समारोह से पहले विभिन्न विद्यालयों की ओर से प्रभातफेरी भी निकाले जाने की योजना है. समारोह को लेकर जहां विद्यालयों की ओर से तैयारी चल रही है वहीं छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement