विरोध-प्रदर्शन. सामूहिक हड़ताल पर गये जिलेभर के नियोजित शिक्षक, बीआरसी पर धरना दिया
Advertisement
स्कूलों में तालाबंदी, बाहर नारा बुलंद
विरोध-प्रदर्शन. सामूहिक हड़ताल पर गये जिलेभर के नियोजित शिक्षक, बीआरसी पर धरना दिया िशक्षकों ने चेताया : जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, हड़ताल जारी पूर्णिया : समान काम समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये. इससे जिले के […]
िशक्षकों ने चेताया : जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, हड़ताल जारी
पूर्णिया : समान काम समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये. इससे जिले के 2240 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन पर असर पड़ा है. कई विद्यालयों में तालाबंदी की भी नौबत आयी. संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, घनानंद मंडल, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया. जिलाध्यक्ष ने आंदोलन को पूर्णत: सफल करार दिया.
रूपौली प्रतिनिधि अनुसार पूरे प्रखंड के नियोजित शिक्षक बुधवार से हड़ताल पर चले गये. कुछ जगहों पर नियमित शिक्षक द्वारा विद्यालय खोला गया किंतु नियोजित शिक्षकों ने कड़े तेवर दिखाते हुए ताला जड़ा. संघ की ओर से अलग-अलग टोली बना कर विद्यालयों में तालाबंदी की गयी. संघ द्वारा कुल 14 सीआरसी में 14 टीम बनायी गयी थी. प्रखंड स्तरीय तीन अलग टीम बनायी गयी थी. प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, नितेश कुमार, मिथिलेश कुमार खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. मौके पर संजय कुमार, दुर्गेश कुमार, जीवन कुमार, सोनित कुमार, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार आदि ने बैठक कर आगे की रणनीति बनायी.
धमदाहा प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के दौरान पठन-पाठन ठप किया. इस मौके पर सुबोध कुमार, दिवाकर कुमार, किरण कुमारी, नरेंद्र झा, विजय शंकर भारतेंदु, आनंद माधव कश्यप, सुबोध कुमार भगत, अशोक यादव, विजय चौधरी के अलावा प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.
डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड नियोजित संघ ने समान काम के बदले समान वेतन को लेकर कई विद्यालयों में ताले जड़ दिये. वहीं शिक्षकों द्वारा बीआरसी के समक्ष धरना भी दिया गया. सर्वप्रथम शिक्षकों का समूह विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर पठन-पाठन को बंद करवा दिया. धरना पर बैठे शिक्षकों का नेतृत्व अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया. धरना में शिक्षक संघ के सचिव तारिक मुस्तफा, प्रमोद कुमार विश्वास, सनोज कुमार, मिथिलेश विश्वास, संतोष रजक, जहांगीर, मुजाहीद, रागीब, मनोज चौधरी, सुषमा, कल्पना, जया, गीतांजलि सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
रानीपतरा प्रतिनिधि अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज कुमार भगत, नगर अध्यक्ष राजीव रंजन भारती के नेतृत्व में बुधवार को विद्यालय का पठन पाठन ठप कर विद्यालय में तालाबंदी की गयी.
जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को विद्यालयों में तालाबंदी की गयी. संघ के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश आनंद ने बताया कि समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर संघ की ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल की गयी है. हड़ताल को सफल बनाने में कृपानंद, राजेश, नुरुल हक, अभय पांडेय, अशोक कुमार, आलमगीर, रूबी, माधुरी, अंशु, सन्तिश सिंह, इंद्रदेव आदि नियोजित शिक्षकों की भूमिका रही.
श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी 86 विद्यालयों के 231 नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं . बुधवार को कई स्कूलों में ताला लटका रहा. शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव अनमोल कुमार, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार, मंजूर आलम, सर्वेश कुमार आदि शिक्षकों ने बताया कि नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये . इससे कई स्कूलों में ताला लटका रहा. खास कर उन विद्यालयों में पढ़ाई बाधित रही जिन विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई नियोजित शिक्षकों के भरोसे थी.
कसबा प्रतिनिधि अनुसार समान काम समान वेतन की मांग के साथ कसबा प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. इस मौके पर धरना का नेतृत्व करते हुए संजीत कुमार भारती ने कहा कि जबतक सरकार मांग नहीं मान लेगी तबतक हड़ताल पर रहेंगे. मंच संचालन नीरज नयन कर रहे थे. इस धरना में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार वसुधा, सचिव गुलाम सरवर, रोहित मांझी, कैलाश पंडित,पूजा बोस,साजिया परवीन,अर्चना कुमारी,स्वाति प्रिया,कमल नयन,सुधाकर सुमन,सुरेश शर्मा,विक्रम कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे.
बैसा प्रतिनिधि अनुसार समान काम समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार से प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गये. विद्यालयों में तालाबंदी भी की. हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ,सचिव आदिल अनवर ,कोषाध्यक्ष अबु आमिर, कालीचरण ठाकुर, जुबेर आलम, फजले हक , नदीम अनवर आदि तत्पर नजर आये.
भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार समान काम समान वेतन को लेकर बुधवार से नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल कर दिया.
कई विद्यालयों में ताले भी जड़ दिये. ओदोलन को सफल बनाने में ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार यादव, शिवानी सिंह, निशा कुमारी, अभय कुमार सिंह, घनानंद मंडल, राजीव कुमार, आदित्य कुमार भारती, विजय कुमार पासवान सहित सभी प्रखंड की नियोजित शिक्षक शिक्षिकाएं तत्पर हैं. शिक्षकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है. हालांकि कानून का राज बतानेवाली राज्य सरकार खुद इस फैसले का लागू करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है तबतक विद्यालयों में पठनपाठन ठप रखा जाएगा.
बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य के नेतृत्व में बुधवार से हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी की. इसका असर प्रखंड के 284 विद्यालयों पर पड़ा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि समान काम समान वेतन की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल को सफल बनाने में ललन कुमार निराला, पंकज कुमार, नीतिश कुमार, सुभित लाल ऋषि, धीरज कुमार, रहमान अली आदि शिक्षक तत्पर दिखाई पड़े.
बीकोठी प्रतिनिधि अनुसार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड स्थित सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में ताला लटक गया. नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि इस बार हक की लड़ाई निर्णायक है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी हम सभी शिक्षक आंदोलन पर डटे रहेंगे. वहीं सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसे हम लेकर ही दम लेंगे. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हनुमान नगर प्राथमिक विद्यालय भरना टोला, मध्य विद्यालय गौरीपुर परसा, मध्य विद्यालय दरगहा टोला, प्राथमिक विद्यालय बेलापेमू, मध्य विद्यालय मौजमपट्टी आदि में शिक्षण कार्य पूर्ण रूपेण ठप पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement