पूर्णिया : जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही रूपम कुमारी (18 वर्ष) विगत 13 अक्तूबर से मैक्स 7 अस्पताल में भरती हैं. उसका सघन इलाज अस्पताल के आइसीयू में किया जा रहा है. रूपम डेंगू से पीड़ित हैं और उसे बी निगेटिव खून की आवश्यकता है. रूपम के पिता कसबा थाना क्षेत्र के कुल्लाखास निवासी मुक्तिनाथ यादव को अपने पुत्री को बचाने के लिए आर्थिक मदद की भी जरूरत है.
आइसीयू में भरती रहने से प्रतिदिन अस्पताल का खर्च 50 से 60 हजार रुपये के बीच हो रहा है. रूपम के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बहन की जान बचाना मुश्किल लग रहा है. अब तक बी निगेटिव खून भी पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने इस ग्रुप के रक्तदाता से सीधे तौर पर अस्पताल आकर रक्तदान करने का निवेदन किया है.