पूर्णिया : गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में जहां 104 फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे वहीं 44 महिला फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्या को लेकर गुहार लगायी.
फरियाद लेकर पहुंचे लोगों में अधिकांश भूविवाद की समस्या को लेकर आये थे. अन्य विवादों में पारिवारिक विवाद था.
जिन महिलाओं का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है उन्हें विपक्षी द्वारा मुकदमा उठा लेने की धमकी दी जा रही है. जनता दरबार पहुंची केहाट थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की निवासी निर्मला देवी ने आठ कट्ठा जमीन वर्ष 1990 में खरीदी थी जबकि वही रह रहे कुछ जमीन ब्रोकर उन्हें जमीन छोड़ने के लिए धमकी दे रहे हैं. उक्त जमीन संबंधी दीवानी वाद संख्या 84/10 न्यायालय में लंबित है. डगरूआ थाना क्षेत्र के रहिका निवासी मो सलीम की पत्नी रसेदा खातून का साढ़े 31 डिसमिल जमीन पर पड़ोसी अब्दुल हलीम और अब्दुल कयूम से विवाद चल रहा है.
रसेदा खातून ने उक्त दोनों पर गला दबा कर जान से मारने का आरोप लगाया है. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा की शकीना बानू पति जाकिर हुसैन ने वर्ष 2010 में दो कट्ठा जमीन खरीदी थी. उक्त जमीन पर कविता देवी एवं उसके पिता मुसहरू दास पर जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया है. शकीना बाबू फिलहाल भाड़े के मकान में रह रही है.
वहीं दूसरी ओर सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर के मधुदेवी पति दिनेश पासवान ने वर्ष 2010 में जमीन मालिक सतीश चंद्र मंडल से दो कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट करवाया था और उसी जमीन पर घर बना कर रह रही है. जबकि जमीन मालिक ने प्रेमलता देवी को चुकपे से रजिस्ट्री कर दिया. जिससे विवाद खड़ा हो गया है.
रूपौली थाना अंतर्गत बसगढ़ा कदम टोला की मेहरू निशा पति यारूद्दीन अंसारी का साढ़े 16 डिसमिल जमीन पर वहीं के परवेज अंसारी एवं रउफ अंसारी दखल कब्जा किये हुए हैं. उक्त जमीन पर मेहरू निशा को घर बनाने नहीं दे रहा. चंपानगर मोहम्मदपुर की ओविदा खातून पति अजीमुद्दीन की पुश्तैनी जमीन सात डिसमिल पर पड़ोस में रह रहे मो मेहदी जाने नहीं देता. दोनों के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है.
बनमनखी हरमौड़ी के बबिता देवी पति राम विलास मंडल से आरोपी वहीं के चंद्रशेखर मंडल के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. बबिता देवी ने जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. बिहार सरकार द्वारा दिये गये तीन डिसमिल जमीन पर भी विवाद का मामला जनता दरबार में आया. अकबरपुर ओपी क्षेत्र के प्रमिला देवी पति विशुणदेव मल्लिक को सरकार से मिले तीन डिसमिल जमीन पर मनोहर यादव, बच्ची यादव, विदेश्वरी मंडल और अमिता मंडल घर बनाने नहीं दे रहा है.
इसी प्रकार बंदोबस्ती के तीन डिसमिल जमीन से रूपौली थाना क्षेत्र के तिरासी गांव के फूदकी देवी को जबरन हटाने की कोशिश की जा रही है. इसी प्रकार धोखे से जमीन रजिस्ट्री करा लेने के मामले में केनगर प्रखंड के फतिया की रबिया खातून ने फरियाद लगायी है. उसका पांच बीघा जमीन उसके पति मो अजीम को शराब पिला कर धोखे से लिखवा लेने का आरोप लगाया. इसी प्रखंड के गढ़िया बलूआ निवासी रूकमणी देवी पति पृथ्वीचंद पासवान के जमीन पर लगे पेड़ को वहीं के सुखड़ी पासवान एवं रिंकू पासवान द्वारा काट लिये जाने का आरोप लगाया.