22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ तट वनरोपण के तहत विभाग ने लगाये 7700 पेड़

पूर्णिया : वन विभाग ने आगम -निर्गम पथ तट वनरोपन कार्यक्रम के तहत पूर्णिया एवं कटिहार जिले में कुल 7700 पेड़ लगाये गये हैं. जिसमें सिर्फ पूर्णिया जिले के आठ स्थानों में 3600 एवं कटिहार जिले के नौ स्थानों में 4100 पेड़ लगाये गये हैं. विभाग की योजना है कि अनुमंडल से जोड़ने वाली मुख्य […]

पूर्णिया : वन विभाग ने आगम -निर्गम पथ तट वनरोपन कार्यक्रम के तहत पूर्णिया एवं कटिहार जिले में कुल 7700 पेड़ लगाये गये हैं. जिसमें सिर्फ पूर्णिया जिले के आठ स्थानों में 3600 एवं कटिहार जिले के नौ स्थानों में 4100 पेड़ लगाये गये हैं. विभाग की योजना है कि अनुमंडल से जोड़ने वाली मुख्य पथ को वन से आच्छादित करना है.

17 स्थानों पर किया गया पौधरोपण : पथ तट वनरोपन कार्य पूर्णिया जिले के पूर्णिया -कसबा पथ,बनमनखी -धीमा पथ,बनमनखी-बी कोठी पथ,चुनापुर पथ,आयुक्त आवास से परिसदन पथ,रंग भूमि मैदान,पूर्णिया कॉलेज,कला भवन आदि में विभाग की ओर से कुल 3600 पेड़ लगाये गये हैं. जबकि कटिहार जिले में बाटा चौक-मनिया गुमटी,जिला पशु चिकित्सालय पथ,डीएस कॉलेज ,कुर्सेला सर्वोदय कॉलेज,मनिहारी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय पथ,प्राथिमक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र मुसापुर,सुर तुलसी कॉलेज,रामप्रीत कॉलेज कुर्सेला,राधाकृष्ण न्यास नवाबगंज में कुल 4100 पेड़ लगाये गये हैं.
73 लाख हुए खर्च : दोनों जिलों के कुल 17 स्थानों में पौधरोपण के साथ -साथ बांस की घेराबंदी ,सिंचाई,मजदूरी में लगभग 73 लाख 38 हजार 100 रुपये खर्च हुए हैं. विभाग के अनुसार एक पेड़ लगाने में सरकार की ओर से 953 रुपये निर्धारित है.
इन जगहों पर शीशम,सागवान,कदम आदि पेड़ लगाये गये हैं.विभाग के अनुसार ऐसे पेड़ जल्दी से वृद्धि करते हैं. इसलिए ऐसे पेड़ लाभकारी साबित हो रहे हैं.विभाग और भी कई स्थानों पर पौधरोपण की योजना बना रही है.पथ तट पर पौधरोपण से सड़के छांवदार तो बनेगी ही पर्यावरण को भी लाभ मिलेगी. जिला वन पदाधिकारी बीबी सिंह कहते हैं कि पथ तट पर वनरोपन कार्य गति पर है.शीघ्र ही जिले के कई अन्य स्थानों में यह मुहिम आरंभ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें