कसबा : काठपुल से सब्दलपुर तथा दियारी शिकारपुर जाने वाली सड़क जर्जर एवं गड्डे नुमा भाग हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. उक्त सड़क पर बड़े -बड़े गड्डे हो जाने से आये दिन दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के करीबन छह वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है.
कई बार सड़क मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक व सांसद को कहा गया, लेकिन आश्वासन के बाद मरम्मत का काम नहीं प्रारंभ करवाया गया. सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूर होकर इसी सड़क से गुजरना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत की मांग की है.फोटो: 2 पूर्णिया 26 परिचय- सड़क जर्जर