किराये के मकान ढूंढ़ने के बहाने की जाती थी घरों की रेकी
Advertisement
बंद घरों में चोरी के राज का हुआ खुलासा ज्वेलर्स सहित तीन लोग हुए गिरफ्तार
किराये के मकान ढूंढ़ने के बहाने की जाती थी घरों की रेकी वैशाली जिले का निवासी झप्सी उर्फ लंबू था सरगना धमदाहा का मो सोनू था स्थानीय लाइनर पूर्णिया : 18 जून की देर रात मधुबनी बाजार स्थित अवधेश मिश्रा के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर एक ज्वेलर्स सहित तीन लोगों […]
वैशाली जिले का निवासी झप्सी उर्फ लंबू था सरगना
धमदाहा का मो सोनू था स्थानीय लाइनर
पूर्णिया : 18 जून की देर रात मधुबनी बाजार स्थित अवधेश मिश्रा के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर एक ज्वेलर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी हुए कुछ जेवर, 3500 रुपये नगद सहित घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक और ताला काटने का औजार भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में धमदाहा थाना के ठकुआ गांव का मो सोनू तथा वैशाली स्थित सेंधमारी का अजीत एवं वैशाली जरूआ बाजार का ज्वेलर्स प्रमोद कुमार शामिल है.
गौरतलब है कि अवधेश मिश्रा के घर हुई चोरी की प्राथमिकी केहाट(मधुबनी) थाना कांड संख्या 237/16 के रूप में दर्ज है. इस मामले में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान किया जा रहा था.
मोबाइल कॉल डिटेल से हुई निशानदेही : मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर प्रयुक्त मोबाइल के 18 जून की देर रात के कॉल डिटेल्स खंगाले गये. जिसके आधार पर धमदाहा का मो सोनू को उसके ठकुआ स्थित घर से अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य वैशाली का झप्सी उर्फ लंबू और अजीत कुमार का नाम उजागर हुआ. मो सोनू ने बताया कि अजीत वैशाली से पूर्णिया आकर अपने चाचा जलालगढ़ थाना के बैसा गांव निवासी लाला सिंह के घर रहता है. जहां छापेमारी की गयी और अजीत पकड़ा गया.
पुलिस को उन दोनों के निशानदेही पर गांव के निकट एक अर्द्धनिर्मित मकान से ताला काटने का औजार भी बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि 06 जुलाई को अजीत व मो सोनू को साथ लेकर वैशाली पहुंचे, जहां उन दोनों के बताये जानकारी पर जरूआ बाजार स्थित ज्वेलर्स प्रमोद कुमार को चोरी के जेवर सहित पकड़ा गया. प्रमोद के निशानदेही पर चोर गिरोह सरगना झप्सी राय उर्फ लंबू को पकड़ने उसके घर विदुपुर थाना के पकौड़ी गांव में छापेमारी की गयी, परंतु वह फरार होने में सफल रहा.
बंद घर को बनाते थे निशाना
थानाध्यक्ष ने बताया कि लंबू, अजीत व सोनू शहर में किसी बंद घर को देख कर वहां किराये पर घर लेने के बहाने पूछताछ करने पहुंचता था. आसपास के लोग सहज रूप से बता देते थे कि घर बंद रहने का कारण क्या है. जब किसी घर की जानकारी मिल जाती कि वहां कोई सदस्य फिलहाल नहीं रह रहा है तो उसी घर को निशाना बनाया जाता था. बताया कि तीनों चोर घर में नगदी व जेवर की ही चोरी किया करता था. अन्य सामान को हाथ भी नहीं लगाता था.
22 जून को कसबा में की थी चोरी
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि लंबू, अजीत और सोनू 22 जून की रात को कसबा के एक चिकित्सक के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह खुलासा तीनों के मोबाइल सीडीआर से हुआ. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के अलावा तकनीकी शाखा के अवधेश कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, केहाट के अनि संतोष कुमार निराला एवं चोरी कांड के आइओ प्रेम कुमार साह शामिल थे.
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना की रात अवधेश मिश्रा के घर के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया था. फुटेज में अपाचे बाइक पर तीन सवार युवक अवधेश मिश्रा के घर के सामने रूका. लंबू और सोनू हाथ में औजार लिए अवधेश मिश्रा के घर के अंदर घटना को अंजाम देने गया,
जबकि अजीत बाइक से वहां से कुछ दूर रह कर निगरानी करने लगा. घटना के उपरांत फोन पर अजीत को घर के सामने आने को कहा गया और तीनों बाइक से भाग निकला. बताया कि फुटेज में दिखे तीनों युवक अपाचे बाइक और औजार कांड के उद्भेदन की पुष्टि करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement