पूर्णिया : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2016 की परीक्षा रविवार को मरंगा स्थित विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. भारी बारिश के बीच परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र शामिल हुए.
परीक्षा निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से 11:10 बजे आरंभ हुआ और 02:10 बजे समाप्त हो गया. लगातार हो रही बारिश के बावजूद निर्धारित समय से पूर्व से ही छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे. परीक्षा में वे सभी परीक्षार्थी शामिल हुए, जिन्होंने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया था.
गौरतलब है कि स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन प्रतिष्ठित संस्थान सिमेज द्वारा प्रभात खबर के सौजन्य से आयोजित किया गया था.
परीक्षा के माध्यम से छात्रों को आइटी व मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए 1.04 करोड़ रूपये का स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा. परीक्षा में कुल 300 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गये थे. इनमें अंग्रेजी, गणित, रिजनिंग और एप्टीच्यूड के सवाल पूछे गये थे. परीक्षा में नकारात्मक अंक के प्रावधान थे. सिमेज की ओर से फैकल्टी सदस्य पीके सिंह ने परीक्षा का जायजा लिया. जबकि वीवीआइटी की ओर से संस्थान के सचिव राजेश मिश्रा उपस्थित थे. परीक्षा के परिणाम माह के अंतिम तक प्रकाशित होने की संभावना है.
परीक्षार्थियों ने कहा, बेहतर रहे अनुभव
कसबा एमएल आर्या कॉलेज की छात्रा सपना कुमारी ने कहा कि सभी सवालों के सटीक जवाब उन्होंने दिये हैं. उम्मीद है कि सफलता मिलेगी. अगर असफल भी रही तो मलाल नहीं रहेगा, क्योंकि परीक्षा से बेहतर अनुभव मिले हैं.
पूर्णिया कॉलेज के बीए प्रथम खंड के छात्र अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा के सभी सवाल अच्छे थे.इसलिए जवाब देने में कोई परेशानी नहीं हुई.इतना बड़ा स्कॉलरशिप है.सफलता किसके हाथ लगती है कुछ कहा नहीं जा सकता है.
पूर्णिया कॉलेज बीए प्रथम खंड की छात्रा रीमी कुमारी ने बताया कि सवालों के जवाब सही तरीके से दी हूं.
सफलता और असफलता दोनो को सहर्ष स्वीकार करुंगी.यह परीक्षा हमें वास्तव में प्रतियोगी परीक्षा देने की सीख दे गयी.
मिल्लिया कॉन्वेंट के छात्र प्रिंस कुमार ने बताया कि सवालों का चयन ठीक था.जवाब देने में कोई परेशानी नहीं हुई.सभी सवालों का जवाब दिये हैं. देखते हैं आगे क्या होता है.
पूर्णिया महिला कॉलेज की छात्रा सिंधु कुमारी ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा गया है.सभी सवाल तैयारी के अनुसार ही था. इस परीक्षा से इतना तो अवश्य सीख कर जा रही हुं कि आगामी प्रतियोगी परीक्षा कैसे देनी है.
पूर्णिया महिला कॉलेज की छात्रा काजल कुमारी ने कहा कि यह परीक्षा हमारे लिए पंख साबित हुआ.
इस पंख से आगे की उड़ान भरुंगी.वैसे सफलता और असफलता दोनों ही प्रयास का ही हिस्सा है.