बैठक के बाद जीविका समूह की महिलाओं को करेंगे संबोधित
Advertisement
12 की शाम पूर्णिया पहुंचेंगे सीएम 13 को जनप्रतिनिधियों संग बैठक
बैठक के बाद जीविका समूह की महिलाओं को करेंगे संबोधित पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जून को पूर्णिया आयेंगे. सीएम सड़क मार्ग से पूर्णिया पहुंचेंगे. 12 जून की देर शाम सीएम के पूर्णिया पहुंचने की संभावना है. उनका परिसदन में रात्री विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है. जबकि 13 जून को सीएम दो कार्यक्रमों में […]
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जून को पूर्णिया आयेंगे. सीएम सड़क मार्ग से पूर्णिया पहुंचेंगे. 12 जून की देर शाम सीएम के पूर्णिया पहुंचने की संभावना है. उनका परिसदन में रात्री विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है. जबकि 13 जून को सीएम दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम का पहला कार्यक्रम 13 जून की सुबह 09 बजे प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में है. जहां वे क्षेत्र के विकास व व्याप्त समस्याओं के निदान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में प्रमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके उपरांत सीएम का दूसरा कार्यक्रम रंगभूमि मैदान में होगा. जहां वे जीविका समूह की दीदीयों को संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम में भी प्रमंडल क्षेत्र के चारों जिलों से जीविका समूह की दीदीयां शामिल होंगी. गौरतलब है कि सीएम द्वारा प्रमंडल स्तर पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में वे पूर्णिया पहुंचेंगे. सीएम के आगमन का विस्तृत कार्यक्रम जिला प्रशासन को भेज दिया गया है. लिहाजा सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी तेज हो गयी है. ओएसडी अजय कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के बाबत आवश्यक तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement