पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाता सूची में सुधार के बाद अब तक सूची का प्रकाशन नहीं होने से नामांकन में भाग लेने वाले प्रत्याशी और मतदाताओं में निर्वाचन कार्यालय और नगर निगम के कार्यशैली को लेकर क्षोभ है. नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन की तिथि तय है.
लेकिन शनिवार तक मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं हो सका. ऐसे में चुनावी रणक्षेत्र में के प्रत्याशियों के समक्ष 17 मई मंगलवार को नामांकन को लेकर संकट पैदा हो गया है. मतदाता सूची के प्रकाशन में हुए विलंब को लेकर नगर संघर्ष समिति के गौतम वर्मा, अभिमन्यु कुमार मन्नू, दिनकर स्नेही, अखिलेश कुमार, हरिओम झा आदि ने नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र नाथ से मिलकर इसकी शिकायत दर्ज करायी है.