17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रीफ न्यूज/न्यूज अपडेट

ब्रीफ न्यूज/न्यूज अपडेट रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बैठक पूर्णिया. रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को संयोजक मृगेंद्र देव की अध्यक्षता में शहर के सभी प्रमुख अखाड़ा प्रमुख की बैठक हुई. इसमें तारानगर, राजेंद्र नगर, मां काली स्थान, कोरठ बाड़ी, शिवाजी कॉलोनी, शांतिनगर, शिवधाम, मधुबनी कॉलोनी, बाड़ी हाट, लाइन बाजार, जयप्रकाश कॉलोनी, […]

ब्रीफ न्यूज/न्यूज अपडेट रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बैठक पूर्णिया. रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को संयोजक मृगेंद्र देव की अध्यक्षता में शहर के सभी प्रमुख अखाड़ा प्रमुख की बैठक हुई. इसमें तारानगर, राजेंद्र नगर, मां काली स्थान, कोरठ बाड़ी, शिवाजी कॉलोनी, शांतिनगर, शिवधाम, मधुबनी कॉलोनी, बाड़ी हाट, लाइन बाजार, जयप्रकाश कॉलोनी, सिपाही टोला आदि अखाड़ा के प्रमुख शामिल हैं. इसमें शोभा यात्रा को यादगार बनाने पर विमर्श हुआ. वहीं दूसरी ओर शहर के सभी मंदिरों में हिंदी नववर्ष के अवसर पर हनुमान जी का पताका फहराया गया. बैठक में शंभु केसरी, अरविंद कुमार साह भोला, बमबम केशरी, सुनील केशरी, अनिल चौधरी, पंकज श्रीवास्तव, अनिल साह, पलटन पासवान, राजीव राय, राममनोहर सिंह, प्रदीप जैन आदि उपस्थित थे. शोक सभा का आयोजन पूर्णिया. मधुबनी दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन हुआ. सभा में मंदिर के पूर्व पुजारी पंडित देवीकांत झा तथा पंडित बालकृष्ण झा के निधन पर संवेदना व्यक्त की गयी. गौरतलब है कि दोनों पंडित सगे भाई थे और इनके दादा पंडित गीता झा मधुबनी दुर्गा मंदिर के प्रथम पुजारी थे. शोक सभा में त्रिभुवन प्रसाद सिन्हा, राजेश केशरी, कपिलदेव प्रसाद, गगन जयपुरियार, मनोरंजन कुमार, विजय श्रीराम, दीपक वर्मा, तेजनारायण केशरी, रंजीत सिन्हा, मनोज सिन्हा, राजू केशरी, राजू जयपुरियार, मनोहर सिंह, सुनील केशरी आदि उपस्थित थे. भनक की आज मधेपुरा में प्रस्तुति पूर्णिया. भरत नाट्य कला केंद्र की स्थानीय इकाई द्वारा मधेपुरा में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव में शनिवार को ‘ आदिम रात्रि की महक’ नाटक का मंचन किया जायेगा. इसमें 20 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है. इप्टा मधेपुरा द्वारा आयोजित इस महोत्सव में कोसी और सीमांचल के अलावा पटना, आरा और बेगूसराय से आये नाट‍्य दल भी इसमें शिरकत करेंगे. मूल कथा फणीश्वरनाथ रेणु की है जबकि निर्देशन मिथिलेश राय का होगा. भनक के सचिव उमेश आदित्य सह निर्देशक होंगे. जबकि शशिकांत प्रसाद, सुमन कुमार, राम भजन, राज सोनी, रजत वर्मा, विवेक कुमार, अमन कुमार, तारकनाथ, लक्ष्मी, रूबी रानी आदि बतौर कलाकार हिस्सा लेंगे. पूर्ण शराबबंदी का महानगर राजद ने किया स्वागत पूर्णिया. जिला महानगर राजद की बैठक शुक्रवार को मधुबनी में आयोजित हुई. बैठक में पूर्ण शराबबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं मद्य निषेध मंत्री मो जलील मस्तान को साधुवाद दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए महानगर राजद अध्यक्ष सबी अहमद ने कहा कि राजद शुरू से शराबबंदी का हिमायती रहा है. जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा करने का काम महागंठबंधन की सरकार ने किया है, जो गरीब व पिछड़ों के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है, जो अभूतपूर्व है. इसके अलावा स्वर्ण व्यवसायियों के हड़ताल का भी राजद ने समर्थन किया. बैठक में शांतनु घोष, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, केआर हासमी, निखिल नंदन, नीरज कुमार दास, मो नैयर आलम, मो इरफान कामिल, मो फैजउद्दीन फैज, संदीप कुमार पासवान, इंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अजय कुमार पासवान, मो अजीज, विजेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे. आज क्विज प्रतियोगिता का फाइनल पूर्णिया. केनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय सबूतर में क्विज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा. इससे पूर्व सेमीफाइनल प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है. उक्त जानकारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाठक ने दी है. नववर्ष के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता पूर्णिया. शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड बाघमारा में भारतीय नववर्ष की शुरूआत धूमधाम से हुई और इस मौके पर सत्रारंभ भी हुआ. सत्रारंभ के मौके पर हवन पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण भी हुआ. आचार्य पंडित विपिन कुमार झा ने नववर्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा ने सृष्टि का सृजन किया था और आज ही के दिन राजा विक्रमादित्य ने शकों को पराजित कर विक्रम संवत की स्थापना की थी. इसके अलावा आज ही के दिन पांडव पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था. नववर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी विमल कुमार, विद्यानंद आदि उपस्थित थे. राष्ट्रीय एकता सम्मेलन 14 कोपूर्णिया. जमियत वोलमा ए हिंद के बैनर तले देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन 14 अप्रैल को खोलफाए राशेदीन माद्योपाड़ा के मैदान में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमियत वोलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद असद मदनी करेंगे. इस एक दिवसीय समारोह में विभिन्न धर्मों के गुरू भी शिरकत करेंगे. सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ अमन शांति और भाईचारे पर भी प्रकाश डाला जायेगा. अधिवेशन के बाबत शनिवार को कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया. उक्त जानकारी जमियत वोलमा ए हिंद के महासचिव मुफ्ती अहमद हुसैन कासमी ने दी. नशा मुक्ति केंद्र में अब तक 31मरीजों की काउंसेलिंगपूर्णिया. सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में अब मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है. शुक्र वार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए कुल आठ मरीज पहुंचे. जिसमें से दो मरीजों को इलाज के लिए केंद्र में भरती कर लिया गया है. जबकि छह मरीजों को दवा एवं सलाह के साथ वापस घर भेज दिया है. भरती मरीजों में एक नेवालाल चौक एवं दूसरा के हाट का बताया जा रहा है. इससे पूर्व गुरुवार तक केंद्र में इलाज के लिए कुल 23मरीजों का काउंसेलिंग एवं इलाज हो चुका था. फाइनल में पहुंचा सनसाइन क्रिकेट क्लब पूर्णिया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 36 वां जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता में शुक्रवार को सनसाइन क्रिकेट क्लब और स्पार्क 12 के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सनसाइन क्रिकेट क्लब ने स्पार्क को 39 रनों से हरा कर बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल में जगह बनायी. डीएसए ग्राउंड मैदान में सनसाइन के कप्तान अरिवंद कुमार पशुपति ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर सनसाइन ने 161 रन बनाया. जिसमें विकास ने 49 और शंकर वर्मन ने 25 रन बनाया. स्पार्क की ओर से सागर ने 02 विकेट हासिल किया. जबकि जवाब में स्पार्क 12 की टीम निर्धारित 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. स्पार्क की ओर से आदित्य ने 24 रन और विकास ने 17 रन बनाये. सनसाइन की ओर से मो एजाज अनवर ने 03 और नवीन, अमित और संतोष ने 02-02 विकेट चटकाये. इस मौके पर संघ की अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, सचिव हरिओम झा, डा शमी अहमद आदि उपस्थित थे. शनिवार को बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल में जिला स्कूल का मुकाबला एनजेडपीसीसी के बीच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें