19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी गतिविधियों के लिए सेफजोन रहा है पूर्णिया का इलाका

आतंकी गतिविधियों के लिए सेफजोन रहा है पूर्णिया का इलाका पूर्णिया. पूर्णिया प्रमंडल का क्षे- नेपाल व बांग्लादेश का सीमावर्ती इलाका होने के कारण आतंकी गतिवधियों का सेफजोन रहा है. नेपाल से सटे जोगबनी का इलाका इस मामले में सुर्खियों में रहा है. यह इलाका आतंकियों के लिए सेफजोन होने के कारण यहां हमला नहीं […]

आतंकी गतिविधियों के लिए सेफजोन रहा है पूर्णिया का इलाका पूर्णिया. पूर्णिया प्रमंडल का क्षे- नेपाल व बांग्लादेश का सीमावर्ती इलाका होने के कारण आतंकी गतिवधियों का सेफजोन रहा है. नेपाल से सटे जोगबनी का इलाका इस मामले में सुर्खियों में रहा है. यह इलाका आतंकियों के लिए सेफजोन होने के कारण यहां हमला नहीं होता, आतंकियों का आना-जाना लगा रहता है. जब भी देश में गृह मंत्रालय द्वारा हाई अलर्ट किया जाता है तो यहां जांच के दौरान संदिग्ध पकड़ा भी गया है. कोसी व सीमांचल का करीब 100 किलोमीटर क्षे- नेपाल सीमा से सटा हुआ है. खुफिया सू-ों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दर्जनों आतंकी नेपाल व बांग्लादेश के रास्ते सीमांचल के क्षे- से घुसने की योजना बना रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी बड़े हमले के फिराक में है. राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार पूर्णिया का चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा, कटिहार के आर्मी कैंप व कोढ़ा स्थित आइटीबीफी कैंप के आसपास पुलिस गश्त बना दी गयी है. सीमांचल में आतंकी गतिविधि की घटनाएं- 1990 में हांगकांग के 04 नागरिकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया था. – 26 जनवरी 1994 को 05 अफगानी नागरिकों को पकड़ा गया था. जिसके पास से पाकिस्तानी करेंसी बरामद की गयी थी. – 1999 में नेपाल के -त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़े भारतीय विमान को हाइजेक किया गया था. जांच के दौरान इस बात का उजागर हुआ कि वे सभी हाइजेकर पूर्णिया के इलाके से नेपाल गये थे. – 12 जनवरी 2010 को अफगानी आतंकी मिरजा खान, जो अलकायदा से संबंध रखता है, पूर्णिया जंक्शन के निकट पकड़ा गया. – 2011 में बांग्लादेशी नागरिक मो तौफिक को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया. – 2011 में दिल्ली हाइकोर्ट एवं जामा मस्जिद ब्लास्ट का एक आरोपी आफताब आलम जलालगढ़ के खाताहाट से पकड़ा गया. फोटो:- 04 पूर्णिया 01परिचय:- आतंकी गतिविधि का प्रतीकात्मक तसवीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें