नये साल का गर्मजोशी के साथ इश्तकबाल आज प्रतिनिधि, पूर्णियाखट्टे-मीठे यादों को अपने आंचल में समेटे वर्ष 2015 के अलविदा के साथ ही नये साल का इश्तकबाल शुक्रवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ होगा. जश्न-ए-नया साल के लिए खासकर युवाओं ने अलग-अलग तरीके से तैयारी की है. जहां कुछ लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर नये साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग परिवार के साथ मिल कर घर में ही रह कर नये साल को यादगार लम्हा में तब्दील करने की तैयारी में जुट गये हैं. माना जा रहा है कि यदि साल के अंतिम दिन गुरुवार की तरह वर्ष 2016 के पहले दिन शुक्रवार को भी मौसम साफ रहा तो निश्चित रूप से लोगों की खुशियां दुगुनी हो जायेगी. पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित सौरा नदी घाट, हवाई अड्डा, काझा कोठी, माता स्थान, पूरण देवी मंदिर, इंदिरा गांधी स्टेडियम आदि जगहों पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने जुटते हैं. वहीं राजेंद्र बाल उद्यान, इंदिरा पार्क आदि जगहों पर भी काफी संख्या में लोग जुटते हैं और नये साल का आनंद लेते हैं.मंदिरों में लगती रही है भीड़ नये साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना से करने का सिलसिला पुराना है. पूजा-पाठ को लेकर सिटी काली मंदिर, पूरणदेवी मंदिर, माता स्थान, पंचमुखी महावीर मंदिर आदि जगहों पर काफी भीड़-भाड़ रहती है. गुरुवार को बीते वर्ष 2015 को अलविदा कहने के बाद शुक्रवार को नये साल का गर्म जोशी से इस्तकबाल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सूर्योदय के साथ ही पूर्णिया सिटी स्थित पुरणदेवी मंदिर सौरा नदी के किनारे पर बने काली मंदिर एवं चूनापुर स्थित दुर्गा मंदिर में भीड़ उमड़ेगी. इसके साथ ही शहर की सभी सड़कें मंदिरों के तरफ मुड़ेगी. लाखों शहर वासी मंदिरों में नये साल में नयी उम्मीदों, कारोबार, शांति एवं समृद्धि के लिए मंदिरों में प्रार्थना कर नये साल के जश्न में शरीक होंगे.सोशल मीडिया पर सर्वाधिक जोर नये साल के बधाई देने वालों में सबसे अधिक सोशल मीडिया से जुड़े लोग दिखे. फेसबुक, टयूटर, वॉटसअप पर एक सप्ताह पहले से ही एडवांस बधाई का सिलसिला जारी है. वहीं बीते वर्ष के अंतिम दिन रात्रि बारह बजे के बाद नये साल के बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा और पूरी रात सभी एक दूसरे को बधाई देते रहे. भले ही दुनिया हाइटेक हो गयी हो सोशल मीडिया बहुत आगे निकल गया हो लेकिन ग्रिटिंग्स कार्ड और फूलों के गुलदस्ता और गुलाब देकर बधाई देने वालों की भी कमी नहीं थी. स्कूली बच्चों एवं सरकारी कर्मचारियों ने ग्रिटिंग्स के साथ बुके देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं दिन भर फूलों की दुकान और ग्रिटिंग्स कार्ड की दुकानों पर भीड़ लगी थी. फोटो:- 31 पूर्णिया 08 एवं 09परिचय:- 08- अलविदा 201509- सिटी स्थित पूरणदेवी मंदिर, जहां लगेगी भीड़
BREAKING NEWS
नये साल का गर्मजोशी के साथ इश्तकबाल आज
नये साल का गर्मजोशी के साथ इश्तकबाल आज प्रतिनिधि, पूर्णियाखट्टे-मीठे यादों को अपने आंचल में समेटे वर्ष 2015 के अलविदा के साथ ही नये साल का इश्तकबाल शुक्रवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ होगा. जश्न-ए-नया साल के लिए खासकर युवाओं ने अलग-अलग तरीके से तैयारी की है. जहां कुछ लोग पिकनिक स्पॉट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement