13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में लटका कंप्यूटर शक्षिकों का नियोजन

अधर में लटका कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन – अभ्यर्थियों ने लगाया नियोजन इकाई पर धांधली का आरोपपूर्णिया. कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. वहीं विभागीय अधिकारी इस ओर अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन नहीं दे रहे हैं. आशय की शिकायत +02 एसटीइटी कंप्यूटर अभ्यर्थी संगठन ने उप विकास आयुक्त से की […]

अधर में लटका कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन – अभ्यर्थियों ने लगाया नियोजन इकाई पर धांधली का आरोपपूर्णिया. कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. वहीं विभागीय अधिकारी इस ओर अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन नहीं दे रहे हैं. आशय की शिकायत +02 एसटीइटी कंप्यूटर अभ्यर्थी संगठन ने उप विकास आयुक्त से की है. अभ्यर्थियों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में इस बाबत प्रदर्शन भी किया. बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व अगस्त माह में ही अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी थी. लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने के बाद नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. अभ्यर्थियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर विभाग द्वारा इस बाबत अधिसूचना जारी की गयी. जिसमें नियोजन पत्र निर्गत करने हेतु अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की गयी. लेकिन अब तक किसी भी अभ्यर्थी को नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि नियोजन इकाई द्वारा अवैध रूप से अन्य अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह देरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि नियोजन इकाई द्वारा अब नियोजन प्रक्रिया नये सिरे से चलाने की बात कही जा रही है. अभ्यर्थियों ने आशय के बाबत जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ, नगर निगम आयुक्त व बनमनखी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिख कर उचित कार्रवाई की मांग की है. अभ्यर्थियों ने बताया कि पूर्णिया नगर निगम व बनमनखी नगर पंचायत में नियोजन पत्र निर्गत करने में धांधली का प्रयास किया जा रहा है. जबकि मेधा सूची का अनुमोदन पूर्व में ही हो चुका है. 19 दिसंबर को अभ्यर्थियों की मौजूदगी के बावजूद नियोजन पत्र निर्गत नहीं करना इस बात की ताकीद करता है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो नगर निगम परिसर में आमरण अनशन किया जायेगा. साथ ही न्यायालय में भी गुहार लगायी जायेगी. आवेदन देने वालों में संगठन के मासूम रजा, आशिष कुमार, कौशिक कुमार, मो नाजीर हुसैन, योगेश प्रसाद सतविजय, शाहिद आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें