पूर्णिया : कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कुर्सी नारायणपुर गांव में एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह महिला की मौत इलाज के दौरान पूर्णिया सदर अस्पताल में हो गयी. महिला के परिजनों ने दहेज में बाइक नहीं देने के कारण पति व ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
हुई थी पंचायतीडगरुआ थाना क्षेत्र के नया टोला निखरेल निवासी ब्रह्मदेव दास की पुत्री रानी देवी का विवाह कोढ़ा थाना क्षेत्र की भटवारा पंचायत के कुर्सी नारायणपुर निवासी अर्जुन दास से वर्ष 2013 में हुई थी. रानी के पिता ब्रह्मदेव दास ने बताया कि विवाह के बाद से ही रानी के पति व ससुराल वालों की ओर से बाइक के लिए रानी को प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन रानी पिता के गरीब होने का हवाला देकर मोटरसाइकिल की मांग को टालती रही.
इस बाबत कई बार पंचायती भी हुई. किसी ने फोन पर दी पिटाई किये जाने की सूचना18 दिसंबर को कुर्सी नारायणपुर गांव से रानी के एक पड़ोसी ने फोन पर उसके पिता को सूचना दी कि उसकी पुत्री की पिटाई की गयी है. इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी है. सूचना मिलते ही रानी के पिता व भाई कुर्सी नारायणपुर गांव पहुंचे,
जहां से लाकर उसके पिता व भाई ने रानी को सदर अस्पताल में भरती कराया. इलाज के दौरान रानी की मौत रविवार की सुबह हो गयी. इधर, रानी के ससुरालवाले घर से फरार हो गये हैं. घटना की सूचना पर केहाट थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.