दो प्रखंड कर्मियों का वेतन कटा, हुई कारण पृच्छा – अनुमंडल पदाधिकारी ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, अनुपस्थित थे दो प्रखंड कर्मीप्रतिनिधि, अमौरअनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मी मुश्ताक अहमद एवं कपिलदेव पासवान दो दिनों से बिना कारण बताये अनुपस्थित पाये गये. जिस पर एसडीएम श्री कुमार ने बीडीओ को दोनों कर्मचारी का दो दिनों का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब एक सप्ताह के भीतर एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. वही अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित थे. एसडीएम श्री कुमार ने सीओ आरके शर्मा से स्टेट हाइवे एवं सड़क के किनारे अवैध रूप से गिट्टी एवं बालू रखने वालों के विरुद्ध कृत कार्रवाई की जानकारी ली. सीओ ने इस बाबत शीघ्र कार्रवाई की बात कही. वहीं एसडीएम श्री कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के पदाधिकारी को साथ लेकर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया. साथ ही अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध जुर्माना करने का भी आदेश दिया गया. कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सरकारी जमीन पर पुन: अतिक्रमण ना हो पाये. ऐसा नहीं होने पर अंचलाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने सीओ को एक सप्ताह के अंदर अंचल क्षेत्र स्थित सभी ईंट भट्ठों की सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही उनके अनुज्ञप्ति की जांच, खाता-खेसरा व रकवा, प्रदूषण एवं बाल मजदूर की जांच आदि संबंधी रिपोर्ट भी समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा कि बिना अनुज्ञप्ति भट्ठा संचालन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सीओ को अवैध रूप से गिट्टी एवं बालू लोड कर परिचालन करने वाले ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अफरोज, बीडीओ आरकेपी शर्मा, सीओ आरके शर्मा सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. फोटो: 10 पूर्णिया 21परिचय: प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते एसडीएम एवं अन्य
BREAKING NEWS
दो प्रखंड कर्मियों का वेतन कटा, हुई कारण पृच्छा
दो प्रखंड कर्मियों का वेतन कटा, हुई कारण पृच्छा – अनुमंडल पदाधिकारी ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, अनुपस्थित थे दो प्रखंड कर्मीप्रतिनिधि, अमौरअनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मी मुश्ताक अहमद एवं कपिलदेव पासवान दो दिनों से बिना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement