प्रभात खबर मानसून धमाका ड्रॉ में हुई इनामों की बारिश खुश्कीबाग के दीपक कुमार को मिला सोने का सिक्काबनमनखी के अखिलेश यादव ने जीता वाटर प्यूरीफायर 10 लक्की विजेता को मिला चांदी का सिक्का200 से अधिक प्रतिभागियों को मिला सांत्वना पुरस्कारप्रतिनिधि, पूर्णिया प्रभात खबर द्वारा आयोजित मानसून धमाका ड्रॉ- 02 में शुक्रवार को इनामों की बारिश हुई. प्रतियोगिता में लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 314 प्रतिभागियों को इनाम प्राप्त हुए. ड्रॉ का आयोजन प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय श्रीनायक होटल परिसर में हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राष्ट्रभाषा परिषद के निदेशक डाॅ जयकृष्ण मेहता मौजूद थे. इसके अलावा सेल्स यूनिट के भी सदस्य मौजूद थे. ड्रॉ में पहले इनाम के रूप में खुश्कीबाग निवासी दीपक कुमार को सोने का सिक्का प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे इनाम के रूप में बनमनखी के खुटहरी धरहरा निवासी अखिलेश यादव को वाटर प्यूरीफायर प्राप्त हुआ. तीसरे इनाम के रूप में वाटर जग पूर्णिया निवासी सुधा कुमारी और धमदाहा उत्तर निवासी अभिषेक कुमार को प्राप्त हुआ. वहीं चांदी के सिक्के के 10 विजेताओं में पूर्णिया रजनी चौक निवासी उमेश ठाकुर, कोरठबाड़ी सुखनगर निवासी प्रिया कुमारी, विद्या विहार स्कूल के छात्र आयुष आर्या, अमौर निवासी नवेद अंजुम, गांधी चौक बायसी निवासी महेश्वर प्रसाद मेहता, बायसी बाजार निवासी प्रकाश कर्मकार, कसबा सधुवैली निवासी ललित नारायण राय, सधुवैली कसबा निवासी मो जिसान कैशर, श्रीपुर भवानीपुर निवासी शंकर कुमार और रानीपतरा बाजार निवासी श्रवण कुमार शामिल है. इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 150 प्रतिभागियों को प्लास्टिक जार, 77 प्रतिभागियों को दीवार घड़ी और 70 से अधिक प्रतिभागियों को मोसच्राइजिंग लोशन प्राप्त हुआ. इस मौके पर राष्ट्रभाषा परिषद के निदेशक श्री मेहता ने प्रभात खबर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाचार के साथ-साथ प्रभात खबर द्वारा सामाजिक सरोकार का भी बखूबी निर्वाह किया जा रहा है, जो सराहनीय है. इस मौके पर सेल्स के प्रकाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. फोटो:- 04 पूर्णिया 07परिचय:- ड्रॉ निकालते राष्ट्रभाषा परिषद निदेशक डा जयकृष्ण मेहत.
BREAKING NEWS
प्रभात खबर मानसून धमाका ड्रॉ में हुई इनामों की बारिश
प्रभात खबर मानसून धमाका ड्रॉ में हुई इनामों की बारिश खुश्कीबाग के दीपक कुमार को मिला सोने का सिक्काबनमनखी के अखिलेश यादव ने जीता वाटर प्यूरीफायर 10 लक्की विजेता को मिला चांदी का सिक्का200 से अधिक प्रतिभागियों को मिला सांत्वना पुरस्कारप्रतिनिधि, पूर्णिया प्रभात खबर द्वारा आयोजित मानसून धमाका ड्रॉ- 02 में शुक्रवार को इनामों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement