केनगर : थाना क्षेत्र के केनगर महादलित टोला से मजदूरों की तलाश में बरसौनी गांव पहुंचा एक बीस वर्षीय युवक रहस्यमय ढंग से पूर्णिया से गायब हो गया है. युवक का नाम विफल सरकार उर्फ रोशन बताया जाता है. रौशन पेशे से टीवी मैकेनिक है. घटना को लेकर युवक के पिता बीशू सरकार ने बुधवार को केनगर थाना में मामला दर्ज कराया है.
बीशू सरकार ने बताया कि विगत 28 नवंबर को सुबह सात बजे उनका पुत्र विफल प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित अपनी दुकान पर गया और वहां से मजदूरों की खोज हेतु गुलाब बाग जीरो माइल से पूरब अवस्थित बरसौनी गांव चला गया. जहां से चार दिन बीतने के बावजूद वह घर नहीं लौटा है.
बीशू ने बताया कि उसका बड़ा बेटा महाराष्ट्र में किसी चीनी मिल में कार्यरत है और जरुरत पड़ने पर पूर्णियां से अक्सर मजदूरों को काम करने के लिए वहां बुलाता है. गत शनिवार को संध्या 7.30 बजे विफल ने अपने मोबाइल नंबर 9155428919 एवं 7079289448 से पिता से बात की तथा अगले सुबह 29 नवंबर को घर आने की सूचना दी .
रविवार को उसके नहीं पहुंचने पर परिजनों ने जब फोन किया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया. बताया जाता है कि विफल के पास 12 हजार नकद रुपये भी थी. युवक के घर मायूसी का माहौल है और परिजन शोक में डूबे हुए हैं .