पूर्णिया : महाकाली मोटर्स ने टाटा मोटर्स के साथ शुक्रवार को नेशनल कस्टमर केयर डे मनाया. गौरतलब है कि 23 अक्तूबर 1954 को टाटा मोटर्स ने अपना पहला वाहन बेचा था और उस दिन से इस तारीख को एनसीसी डे के रूप में मनाया जाता है.
इस वर्ष महाकाली मोटर्स ने नेशनल कस्टमर केयर डे के अवसर पर ग्राहकों एवं कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन कराया. इसके अलावा बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सफल प्रतिभागियों के बीच उपहार का भी वितरण किया गया. टाटा मोटर्स की ओर से ग्राहक ललन कुमार को चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया गया.
जबकि मैकेनिक रंजीत कुमार को चांदी का सिक्का उनके बेहतरी कार्य के लिए दिया गया. मौके पर मौजूद महाकाली मोटर्स के निदेशक संजीत कुमार सुमन एवं टाटा मोटर्स के सीएसएम अरुण सान्याल ने केक काट कर खुशियां मनायी.
मौके पर मौजूद महाकाली मोटर्स के एमडी राजकुमार चौधरी ने अपने कर्मियों और ग्राहकों को साधुवाद दिया. बताया कि 11 नवंबर तक सभी प्रकार के पार्ट्स पर दस फीसदी की छूट दी जायेगी. इसके अलावा 01 नवंबर तक सर्विस कैंप का आयोजन किया जायेगा जिसमें पार्ट्स और ल्यूब पर 10 फीसदी की छूट और लेवर चार्ज में भारी छूट दी जायेगी. फोटो:- 30 पूर्णिया 23परिचय:- महाकाली मोटर्स शोरूम.