पूर्णिया : गुलाबबाग मंडी में बुधवार को दाल के स्टॉक लिमिट को लेकर चली प्रशासनिक कवायद के बाद दूसरे दिन एक झटके में दाल कारोबारियों ने करीब 500 टन दाल का सौदा रद्द कर दिया.
वहीं प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर गुरुवार को भी मंडी में असमंजस की स्थिति बनी रही और कई कारोबारियों की दुकान में ताले लटके रहे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा दाल की बढ़ती कीमत तथा जमाखोरी को लेकर स्टॉक लिमिट का कानून लाया गया है, लेकिन महज 750 क्विंटल दाल के स्टॉक को लेकर चली प्रशासनिक कवायद से दाल के थोक कारोबारी सकते में है. इस मंडी में दाल का थोक कारोबार प्रतिदिन तकरीबन 80 से 100 टन का है.
व्यापारियों में है असमंजस की स्थिति दाल कारोबारियों के अनुसार 2012 में सरकार द्वारा दाल से स्टॉक की बंदिश हटा दी गयी थी. महज पांच दिन पहले सरकार द्वारा लाये गये कानून जिसकी पूरी जानकारी नहीं होने और फिर बिना नोटिस के दुकानों में जांच करने से व्यापारी भयभीत हैं. व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग में गुरुवार को दिन भर भय के साये में कारोबार हुआ. कारोबारियों का कहना है कि बिहार ही नहीं उत्पादक प्रदेशों के मंडियों से भी कम दर पर जब गुलाबबाग मंडी में दाल उपलब्ध है.
मंडी के थोक कारोबार पर पड़ेगा असर व्यापारियों ने बताया कि सरकार द्वारा दाल पर लाये गये कानून के प्रस्तावित लिमिट में 75 टन दाल शामिल है. जिसमें मसूर, अरहर, चना, उड़द, मटर, मूंग, खेसारी वगैरह कई वेराइटिज शामिल है. इसका स्टॉक प्रस्तावित लिमिट में रखने के बाद कारोबारी का मेल गड़बड़ हो जायेगा. खरीदार को डिमांड के हिसाब से दाल उपलब्ध नहीं होने से थोक कारोबार प्रभावित होगा. जानकारों की मानें तो मंडी के दाल कारोबारी सहमे हुए हैं.
आधिकारिक जांच के बाद कारोबारियों ने दाल का सौदा रद्द कर दिया है. मंडी के गोदामों से दाल कारोबारी आनन-फानन में दाल बेच कर प्रशासनिक कार्रवाई के झमेले में पल्ला झाड़ने में जुटे हैं. अगर कारोबारी सौदा रद्द कर मौजूद दाल को बेच हाथ खड़ा कर देते हैं, तो दाल को लेकर सीमांचल के इलाके में संकट बढ़ सकता है. डीएम ने बुलायी मीटिंग दाल को लेकर मची हलचल के बीच फिलहाल जिला प्रशासन ने भी कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है.
इस संबंध में बतौर जांच अधिकारी रहे जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि दाल कारोबारियों की बैठक जिला समाहर्ता के यहां बुलायी गयी है. फिलहाल इस मामले पर विचार किया जा रहा है. व्यापारियों से वार्ता के बाद कोई फैसला लिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कानून हर हाल में लागू होगा. फोटो:- 29 पूर्णिया 05परिचय:- दाल की तसवीर