ऑटो की ठोकर से कुत्ता मरा, आक्रोशित लोगों की पिटाई से ड्राइवर की मौत
भवानीपुर/पूर्णिया : ऑटो की ठोकर से एक कुत्ते की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिससे टेंपो चालक की भी मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम सुपौली पंचायत के नवटोलिया गांव की बतायी गयी. जानकारी के अनुसार बीआर 11 टी 6644 नंबर के ऑटो ड्राइवर सह मालिक चौसा थाना क्षेत्र के पैना गांव निवासी मुकेश साह पिता विशुन साह सवारी लेकर डूमरा आया था और भवानीपुर में रह रहे अपने माता-पिता से मिल कर अपनी बहन के यहां दरगाहा जा रहा था इसी बीच नवटोलिया में एक पालतू कुत्ता का ऑटो की ठोकर से मौत हो गयी.
बताया गया कि कुत्ता पूर्व मुखिया विमल किशोर मंडल का था. आक्रोशित ग्रामीणों ने ऑटो ड्राइवर मुकेश साह की पिटाई कर दी और उसे दूसरे ऑटो से उसके बहन के घर दरगाहा भेज दिया. जहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रेफरल अस्पताल रूपौली में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक की बहन वीणा देवी एवं उनके कुछ परिजन द्वारा शव को भवानीपुर थाना लाया गया. जहां मृतक की बहन ने पूर्व मुखिया विमल किशोर मंडल सहित उनके परिवार एवं आठ-दस ग्रामीणों पर उसके भाई की पिटाई का आरोप लगाया.
थानाध्यक्ष अमित कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि मामले में कांड संख्या 233/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ एस एच फाकरी एवं पुलिस इंस्पेक्टर समसुद्दीन अंसारी भवानीपुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. एसडीपीओ मो फाकरी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया विमल किशोर मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है.