रानीपतरा : मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कांड संख्या 383/15 के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी अनुसार चांदी कठवा निवासी चंदन ऋषि एवं बेलौरी सबडोप निवासी शंकर उरांव को अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराब बनाते हुए एवं बेचते हुए दोनों अभियुक्त को मौके पर पकड़ा गया तथा धारा 272,273,290 भादवि के तहत कांड संख्या 383/15 अंकित कर कार्रवाई की गयी है.