20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह की जगह तीन इंच मोटी हो रही थी सड़क की ढलाई

बनमनखी: नगर पंचायत के वार्ड नं 12 में हो रहे घटिया निर्माण कार्य पर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार भड़क उठे. उन्होंने मौके पर मौजूद जेई को फटकार लगायी एवं प्रयोग में लायी जा रही सामग्री की जांच रिपोर्ट आने तक सड़क निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया. दरअसल वार्ड के निवासियों की शिकायत पर […]

बनमनखी: नगर पंचायत के वार्ड नं 12 में हो रहे घटिया निर्माण कार्य पर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार भड़क उठे. उन्होंने मौके पर मौजूद जेई को फटकार लगायी एवं प्रयोग में लायी जा रही सामग्री की जांच रिपोर्ट आने तक सड़क निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया. दरअसल वार्ड के निवासियों की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने सामुदायिक भवन से मिशन स्कूल होते हुए मुद्दीक हुसैन के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि छह की जगह महज तीन इंच मोटाई सड़क की ढलाई की जा रही थी. इसके अलावा निर्माण काम के लिए प्रयोग में लायी जा रही मिट्टी व सीमेंट की गुणवत्ता भी प्रथम दृष्टया काफी निम्न थी.

ढलाई के लिए मिलाये गये मिक्सचर की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. निर्माण कार्य की स्थिति देख कार्यपालक पदाधिकारी हतप्रभ हो गये. उन्होंने तत्काल प्रभाव से सामग्री की जांच तक काम को रोकने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए प्रयोग में लाये जा रहे मिक्सचर की क्वालिटी कंट्रोल से जांच करवायी जायेगी. इसके अलावा कनीय अभियंता चंद्रभूषण से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद नरेश यादव तथा स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें