10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ केंद्रों पर पार्ट टू की परीक्षा कल से

पूर्णिया: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि मधेपुरा द्वारा पार्ट टू की परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी से शुरू होगी. जो 16 मार्च तक चलेगी. इसमें पहले चरण में 11-14 फरवरी तक सभी ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. 16 फरवरी को सब्सिडियरी में इतिहास विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे चरण में 8 […]

पूर्णिया: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि मधेपुरा द्वारा पार्ट टू की परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी से शुरू होगी. जो 16 मार्च तक चलेगी. इसमें पहले चरण में 11-14 फरवरी तक सभी ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. 16 फरवरी को सब्सिडियरी में इतिहास विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे चरण में 8 से 16 मार्च तक जेनरल विषयों की परीक्षा होगी. नौ परीक्षा केंद्रों में छह जिला मुख्यालय में, दो बनमनखी में और एक कसबा में बनाये गये हैं.

इन केंद्रों पर मुरलीगंज, फॉरबिसगंज अररिया और कटिहार के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा दो पाली में होगी. परीक्षा केंद्रों के लिए कॉपी समेत अन्य सामग्री विवि द्वारा भेजी जा रही है.

परीक्षा केंद्र और संबंधित कॉलेज पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, महिला कॉलेज, एमजीएम कॉलेज कटिहार, एसएनएसवाई कॉलेज, रामबाग, जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज, आरवाइ कॉलेज मनिहारी कटिहार, एनडी कॉलेज, रामबाग, एसआरसी कॉलेज कटिहार, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर, आरकेके कॉलेज,मधुबनी, पीपुल्स कॉलेज अररिया,केडी कॉलेज रानीगंज, एमएलआर्य कॉलेज कसबा, केबीझा कॉलेज कटिहार, एमएलडीकेपीकेवाइ कॉलेज अररिया, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, केपी कॉलेज मुरलीगंज, एमजेएम कॉलेज बनमनखी, वाइएनपी कॉलेज रानीगंज, एमएफएएबीइडी कॉलेज रामबाग, फॉरबिसगंज कॉलेज फॉरबिसगंज, बीएम कॉलेज बरारी, बीडी कॉलेज बरारी, पूर्णिया कॉलेज का परीक्षा केंद्र कटिहार है.

इधर पूर्णिया कॉलेज और एनडी कॉलेज रामबाग का परीक्षा केंद्र केबी झा कॉलेज कटिहार और महिला कॉलेज का एमजेएम कॉलेज कटिहार बनाया गया है. वहीं आरकेके कॉलेज का एमएलडीपीकेवाइ कॉलेज अररिया, एसएनएसवाइ कॉलेज रामबाग व एजेएम कॉलेज बनमनखी का परीक्षा केंद्र केडी कॉलेज रानीगंज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एमएलआर्य कॉलेज कसबा का परीक्षा केंद्र फॉरबिसगंज कॉलेज, बीएनसी कॉलेज धमदाहा व एससीबी इवनिंग कॉलेज का परीक्षा केंद्र वाइएनपी कॉलेज रानीगंज बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें