* कुव्यवस्था के कारण अनुमंडलीय अस्पताल बना आलोचना केंद्र
।। मृत्युंजय कुमार रमन ।।
धमदाहा : धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल कुव्यवस्थाओं की वजह से लोगों की आलोचना का केंद्र बना हुआ है. साफ–सफाई के मामले में अस्पताल चकाचक नजर आता है. दूसरी तरफ अन्य कई कुव्यवस्था की वजह से कई बार अनुमंडलीय अस्पताल वरीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा का कारण रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेवा यात्रा के दौरान उदघाटित अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा सेवा के नाम पर महज खानापूर्ति का काम किया जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कराने आये गरीब मरीजों से अवैध रुपया वसूली का काम एएनएम व आशा कार्यकर्ता द्वारा अनवरत जारी है. कई ममता कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल के एक कर्मी द्वारा वेतन के एवज में एक तय रकम उनलोगों से वसूल की जाती है.
* अस्पताल की सफाई : अस्पताल के जेनरेटर व बेडशीट आदि का काम ए टू जेड संस्था को निविदा पर दिया गया है. इसमें बेडशीट आदि की धुलाई वाशिंग मशीन से की जानी है. लेकिन अस्पताल में वाशिंग मशीन नहीं है.
* दी जाती है धमकी : एक तो अस्पताल में प्रसव कराने आये रोगियों से एएनएम द्वारा अवैध रूप से रुपया वसूल किया जाता है. ऊपर से इस बात की शिकायत करने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा धमकी भी दी जाती है. बीते दिनों बिसनपुर निवासी भोला यादव को अस्पताल के दो कर्मियों द्वारा उसके घर जाकर धमकाने का मामला उजागर हुआ था.
* अवैध वसूली का मामला पकड़ में आने पर एएनएम के ऊपर कार्रवाई हुई है. सभी मामलों की सख्ती से जांच करायी जायेगी. दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
प्रकाश मिश्र
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी