10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल, कारतूस व लूटे गये सामान के साथ 15 गिरफ्तार

बरियारपुर : बरियारपुर स्टेशन रोड में लगातार छिनतई करने वाले गिरोह का बरियारपुर पुलिस ने उद‍्भेदन किया है. बुधवार को पुलिस ने जहां गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं 3 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, लूट का 18 मोबाइल एवं छिनतई की गयी सामान में लैपटॉप बरामद किया. अपराधियों को […]

बरियारपुर : बरियारपुर स्टेशन रोड में लगातार छिनतई करने वाले गिरोह का बरियारपुर पुलिस ने उद‍्भेदन किया है. बुधवार को पुलिस ने जहां गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं 3 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, लूट का 18 मोबाइल एवं छिनतई की गयी सामान में लैपटॉप बरामद किया. अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए पड़िया गांव निवासी मनीष कुमार के घर से गिरफ्तार किया गया.

बताया जाता है कि बरियारपुर में रात होते ही लगातार पिछले कुछ दिनों से यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो रही थी. लूट व छिनतई मामले के उद‍्भेदन को लेकर बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने बड़ी कार्रवाई की. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
जिसमें सोती पुल निवासी प्रफुल्ल कुमार, लोहा पुल पड़िया निवासी सर्वेश कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार, बरेल बासा पड़िया निवासी रितेश कुमार, संजीव कुमार, पड़िया निवासी सिंटू कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार, छोटू कुमार, अवनीश कुमार, सोतीपुल पड़िया निवासी देवराज कुमार उर्फ देवु, रोशन कुमार, स्टेशन रोड पड़िया निवासी छोटू कुमार एवं कचहरी टोला निवासी अमित कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि सूरज कुमार व रीतेश कुमार के पास से 1-1 गोली एवं एक 18-18 इंच का देसी पिस्तौल बरामद किया गया. प्रफुल्ल कुमार के पास से 1 गोली व 9 इंच का देसी पिस्तौल बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर पर पड़िया निवासी मनीष कुमार के घर पर छापेमारी की गयी. जहां से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी मिल कर किसी बड़े आपराधिक घटना की योजना बना रहा था. मनीष के बिछावन के नीचे से भी दो गोली पुलिस ने बरामद किया.
गिरफ्तार अपराधियों ने कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. अपराधियों ने बताया कि मोबाइल छिन कर वे लोग कचहरी टोला निवासी अमित कुमार के हाथों बेच देता था और अमित मोबाइल का लॉक तोड़ कर अन्य को बेच देता था. अमित के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल एवं एक लैपटॉप बरामद किया. जिसका कागजात उसके पास नहीं था. सभी मोबाइल चोरी का था. छापेमारी दल में एसआइ उमेश सिंह, जेपी राय, संजीव सिंह, सत्येंद्र शर्मा सहित जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें