10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज के ताप को तेज करती रहीं गर्म हवा, बेहाल रहे लोग

पूर्णिया : गुरुवार को दिन भर ऊपर आसमान से सूरज आग उगलता रहा, धरती तापती रही और आदमी झुलसते रहे. समझा जाता है कि यह दिन अब तक का सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम का तापमान दोपहर तक 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया जबकि गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं. हालांकि […]

पूर्णिया : गुरुवार को दिन भर ऊपर आसमान से सूरज आग उगलता रहा, धरती तापती रही और आदमी झुलसते रहे. समझा जाता है कि यह दिन अब तक का सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम का तापमान दोपहर तक 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया जबकि गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं.

हालांकि बुधवार का दिन भी कम गर्म नहीं था पर गुरुवार को झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. वैसे मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं. शुक्रवार और शनिवार को गर्मी और सतायेगी. गुरुवार का आगाज ही सूरज के तल्ख तेवर के साथ हुआ. सूरज की पहली किरणें ही यह अहसास दिला गयी कि यह दिन अपेक्षाकृत काफी गर्म होगा.
आठ बजते-बजते सूरज के तेवर इतने चढ़ गये कि घर से बाजार जाकर सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया. देखते-देखते मौसम का मिजाज इतना चढ़ गया कि दस बजे तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर तक तापमान में एक डिसे. तक बढ़ोत्तरी भी हुई पर बाद में यह 35 पर स्थिर हो गया. मौसम के जानकारों की मानें तो इसमें 2 डिसे. तक बढ़ोत्तरी हो गयी.
मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम का अधिकतम तापमान 35.1 एवं न्यूनतम 23.3 डिसे. रिकार्ड किया गया था.मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि शुक्रवार को तापमान लगभग बराबर रहेगा पर शनिवार को अधिकतम 38 एवं न्यूनतम 26 डिसे. का आंकड़ा पार कर सकता है. बुधवार को मौसम के गर्म मिजाज का असर शहर की गतिविधियों पर भी पड़ा.
कुछ लोग तो दस बजे के अंदर काम निबटा कर घरों में घुस गये. कोर्ट-कचहरी में अपेक्षाकृत भीड़ कम नजर आयी और दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा फैल गया. सड़कों पर वैसे ही लोग नजर आए जिनकी मजबूरी रही हो. भीषण गर्मी का असर बाजारों पर भी पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें