19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 निकासी व व्ययन पदाधिकारी ने अब तक नहीं दिये संपत्ति का ब्योरा, वेतन बंद

पूर्णिया : सरकार ने सभी सरकारी अधिकारी व कर्मियों को हर वर्ष अपने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मियों की सूची 15 जनवरी 2019 तक तथा इनके चल-अचल संपति व दायित्वों का ब्योरा 15 फरवरी 2019 तक सरकार को भेजने का […]

पूर्णिया : सरकार ने सभी सरकारी अधिकारी व कर्मियों को हर वर्ष अपने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मियों की सूची 15 जनवरी 2019 तक तथा इनके चल-अचल संपति व दायित्वों का ब्योरा 15 फरवरी 2019 तक सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. डीएम प्रदीप कुमार झा ने इस आशय की जानकारी अपने कार्यालय पत्रांक 1602 दिनांक 28 दिसंबर 2018 को सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी को पूर्व ही दे चुके है.

इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही से फरवरी माह बीत जाने के बाद भी जिले के 68 निकासी व व्यन पदाधिकारी ने अपने विभाग के अधिकारी व कर्मियों के चल-अचल संपति का ब्योरा जमा नहीं कराया है. डीएम ने कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि चल-अचल संपत्ति व दायित्वों की विवरणी जमा नहीं कराने वाले वैसे सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी का वेतन फरवरी माह बंद कर दिये जाएंगे.
इसके साथ ही निकासी व ब्ययन पदाधिकारी अपने चल-अचल संपत्ति व दायित्वों की विवरणी जमा कर देते है तथा जमा कराने का प्रमाण पत्र कोषागार को उपलब्ध कराते है तभी उनका वेतन निर्गत करने का निर्देश डीएम ने दी है. बतादें कि जिले में कुल 278 निकासी व व्ययन पदाधिकारी नामित किए गये है. इनमें 210 निकासी व व्ययन पदाधिकारी ने अपने पदाधिकारी व कर्मियों की चल-अचल संपत्ति व दायित्वों का ब्योरा जिला को समर्पित कर दिया है.
चल-अचल संपत्ति विवरणी नहीं जमा कराने वालों में जिले के वरीय अधिकारियों में मुख्य कायर्पालक पदाधिकारी जिला परिषद सह डीडीसी,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान,सहायक निबंधक को-ऑपरेटिव सोसाईटी,अधीक्षक सदर अस्पताल, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिणी,रजिस्टार सिविल कोर्ट,अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा,बनमनखी,अधीक्षण अभियंता आरईओ वर्क डिविजन, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी वर्क बायसी व धमदाहा डिविजन,बीडीओ बी.कोठी, बनमनखी,के.नगर व बैसा,सीओ रुपौली, पूर्णिया पूर्व,धमदाहा,बनमनखी व श्रीनगर समेत 68 विभाग के अधिकारियों ने अब तक चल अचल संपति का व्योरा जिला में जमा नहीं कराएं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें