।। प्रशांत चौधरी ।।
पूर्णिया : पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के ख्याल से पूर्णिया का एक शख्स अब तक बेटियों के नाम दस हजार फलदार एवं छायादार पेड़ लगा चुका है.
इस नयी पहल की पूरे जिले में जोरदार चर्चा है. वृक्षों को बेटियों के नाम लगाये जाने की इस परंपरा का आगाज पूर्णिया के कोशी नर्सरी के मालिक अरविंद कुमार भोला ने किया है. वे जहां बेटियों के जन्म के साथ कन्या के माता पिता को दो वृक्ष उनके घर पहुंच कर प्रदान कर रहे हैं.
वहीं बेटियों के नाम सरकारी अस्पतालों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी वृक्ष लगाने में श्री भोला ने दिलचस्पी दिखायी है. इससे एक तरफ जहां लगाकर पर्यावरण संरक्षण हो रहा है वहीं बोझ बन रही बेटियां की जो पुरानी कहावत है उस पर लगाम लग रहा है. बकौल भोला हर घर में यदि बेटियों के जन्म के साथ कम से कम दो वृक्ष लगा दिया जाय तो बेटियों के शादी के समय होने वाले खर्च दोनों वृक्ष अदा कर देंगे. उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म पर वृक्ष दान की जो परंपरा उन्होंने शुरू की है यह लगातार जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि कई लोग अब तक उन्हें ऐसे मिले हैं जो उनकी इस भावना से प्रेरित होकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृत्यानंद नगर प्रखंड के रामचरित्र राम को उनकी बेटी के जन्म पर दो वृक्ष दिया था. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी जमीन पर 25 फलदार पेड़ लगाये.
इसी प्रकार रामपुर मोगलाहा के जियाउर रहमान ने अपनी पोती के जन्म पर बगीचा ही लगा दिया. उन्होंने कहा कि ये महज उदाहरण हैं. आने वाले समय में पूरे पूर्णिया के प्रत्येक व्यक्ति के घर अधिक से अधिक पेड़ लगवाने की उनकी कोशिश जारी रहेगी.