पूर्णिया : नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए समाहणालय परिसर और आस पास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के इरादे से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहले स्तर पर समाहरणालय परिसर रहेगा. दूसरे स्तर पर समाहरणालय परिसर के दो सौ मीटर का दायरा रहेगा जबकि तीसरे स्तर पर शहरी क्षेत्र जहां सघन वाहन चेकिंग चलेगी.
इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बलों की तैनाती की गई है. समाहणालय के अंदर व बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. गुरुवार की देर शाम को समाहरणालय परिसर के तीन गेट को बंद कर दिया गया है. समाहरणालय के अंदर और बाहर 11 स्थलों पर ड्रॉप गेट लगाए गये हैं. इनमें समाहरणालय का मुख्य गेट, को आपरेटिव बैंक के निकट का गेट, आपदा कार्यालय, विकास भवन के निकट का गेट शामिल है. इधर, आरएनसाव चौक, पुलिस लाइन रोड, नगर निगम चौक, सेंटपीटर्स स्कूल, कचहरी रोड, टैक्सी स्टैंड रोड पर ड्रॉप गेट लगाए गये हैं. इसके अलावा सुरक्षा के ख्याल से एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड एवं बज्र वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.