पूर्णियाः लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई अगलगी की घटना को सुनते ही पीड़ितों के घर पहुंचे. क्षेत्र के रौतारा, कोढ़ा, फलका में दर्जनों अगिAपीड़ितों से रूबरू होकर सांसद श्री कुशवाहा ने स्थानीय डीएम से बात कर तत्काल राहत कार्य चलाने की सलाह दी. रौतारा में जहां महादलित टोला के 10 परिवार के घर जले.
वहीं हथियादीरा पंचायत के कई घर जल कर राख हो गये. साथ ही फलका में दो परिवारों के 10 घर जल कर अगिA की भेंट चढ़ गये. सांसद श्री कुशवाहा के साथ उनके समर्थकों में वरिष्ठ जदयू नेता जवाहर यादव, शंभू मंडल, मनोज विश्वास, मिथिलेश कुमार, कोढ़ा प्रखंड प्रमुख मनोज ऋषि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. उधर, नवनिर्वाचित सांसद के तत्काल क्षेत्र भ्रमण करने को लेकर उनके समर्थकों एवं ग्रामीणों ने कई जगहों नागरिक अभिनंदन किया.
ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार जीतने के एक दिन बाद ही किसी सांसद ने क्षेत्र भ्रमण किया. साथ ही अगिAपीड़ितों को हरसंभव राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन से कहा है. सांसद श्री कुशवाहा ने कई अगिAपीड़ितों को अपनी ओर से तत्काल सहायता के तौर पर रुपये भी दिये.