19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाट व्यवसायी भवन में दिखेगी राजस्थान की झलक

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में शनिवार को गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन माहेश्वरी समाज द्वारा किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी देते हुए माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप सारड़ा व सचिव दिनेश बजाज ने बताया कि राजस्थान में गणगौर पूजा सुहागिन महिलाओं का […]

पूर्णिया : गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में शनिवार को गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन माहेश्वरी समाज द्वारा किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी देते हुए माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप सारड़ा व सचिव दिनेश बजाज ने बताया कि राजस्थान में गणगौर पूजा सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार है. जिसमें गणगौर की पूजा होती है.

गणगौर को भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमूर्ति मानकर राजस्थानी महिलाएं पूजा करती है. यह त्योहार राजस्थानी महिलाओं के लिये सुख-समृद्धि,पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में प्रेम संबंध की डोर की मजबूती के लिए किया जाने वाला त्योहार है. यह त्योहार सोलह दिनों तक चलता है. इस बार भी गणगौर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजस्थानी कलाकारों के नृत्य संगीत की महफिल भी सजेगी.
पौराणिक काल से होती रही है गणगौर पूजा. गणगौर पूजा का पौराणिक इतिहास रहा है. यह त्योहार राजस्थान के परंपराओं में शामिल है. गणगौर का त्योहार जयपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं देश के किसी भी राज्य में रहने वाले माहेश्वरी समाज की युवती व महिलाएं बड़ी शिद्दत से इस पर्व को मनाती है. ऐसी मान्यता है कि यह पर्व नव विवाहिता लड़कियों के लिये अनुराग उत्पन्न करने वाला, और अविवाहित युवतियों के लिए उत्तम पति तथा महिलाओं के अखंड सुहाग के लिये रक्षा कवच है. राजस्थान में इस पर्व की धार्मिक मान्यता भी है. कहा जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने समस्त स्त्री समाज की सौभाग्य का आशीर्वाद दिया था.
गुलाबबाग में आज होगा भव्य आयोजन
गुलाबबाग के पाट व्यवसायी भवन में शनिवार को गणगौर पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दरअसल राजस्थानी परिवारों में व्यापक स्तर पर यह पर्व मनाने का प्रचलन रहा है, जिसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में गणगौर पूजा एक विशिष्ट त्योहार के रूप में मनाया जाता है. अलबत्ता राजस्थानी समाज शनिवार को 16 वें दिन इस पर्व को एक उत्सव की तरह पाट व्यवसायी भवन में मनायेगा. इस दौरान राजस्थानी व्यंजन और राजस्थानी लोक गीत संगीत के लिये राजस्थानी कलाकारों को भी माहेश्वरी सभा द्वारा आमंत्रित किया गया है. इस बाबत माहेश्वरी सभा की महिला अध्यक्ष संतोष बजाज और सचिव प्रभा सारड़ा ने बताया कि गणगौर पूजा के साथ साथ इस उत्सव के अवसर पर अपने देश,अपनी परंपरा और त्योहार को जीने का मौका संपूर्ण समाज को मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें