13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर 33 ने भरे पर्चे

अध्यक्ष पद के लिए चार व उपाध्यक्ष के लिए छह अभ्यर्थियों ने डाले पर्चे मुंगेर : मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निदेशक मंडल सदस्य के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार के समक्ष 33 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए […]

अध्यक्ष पद के लिए चार व उपाध्यक्ष के लिए छह अभ्यर्थियों ने डाले पर्चे

मुंगेर : मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निदेशक मंडल सदस्य के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई. निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार के समक्ष 33 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 6 एवं निदेशक मंडल सदस्य पद के लिए 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दायर किया. विदित हो कि को-ऑपरेटिव बैंक निदेशक मंडल का चुनाव आगामी 18 जनवरी को होगा.
अनुमंडल कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया 10:30 से प्रारंभ की गयी. इसके बाद अभ्यर्थी अपने प्रस्तावक व समर्थक पैक्स अध्यक्ष के साथ गेट के अंदर गये. अध्यक्ष पद के लिए मिंटू देवी, अरुण यादव, शैलेंद्र कुमार एवं मकेश्वर सिंह ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मो सिकंदर, दिनेश कुमार सिंह, अमित कुमार चौधरी, कुंदन यादव एवं श्रवण कुमार सिंह ने नामांकन किया.
निदेशक मंडल पद के लिए अरविंद कुमार, नंदकिशोर सिंह, मो शाहीद आलम, मुकेश यादव, बुल्लू कुमार, आलोक कुमार, संत कुमार सिंह, पोरष यादव, पियुष कुमार, निर्मला देवी, बनारसी प्रसाद यादव, मनोज कुमार भगत, बिंदेश्वरी प्रसाद साह, देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध कुमार, मीना देवी, सुधीर कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह एवं सुशीला देवी ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
लग्जरी वाहनों से पटा किला परिसर, उड़े रंग-अबीर
अनुमंडल कार्यालय में कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 10 बजे से ही को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर नामांकन कराने वाले अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक व समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. लखीसराय, जमुई, शेखपुरा एवं मुंगेर के विभिन्न हिस्सों से वाहनों का काफिला किला में प्रवेश किया. किला क्षेत्र लग्जरी वाहनों से पट गया.
वाहनों को देख कर लग रहा था मानो शक्ति परीक्षण किया जा रहा है. वहीं नामांकन के बाद अभ्यर्थियों के समर्थकों ने रंग-अबीर उड़ा कर हर्ष मनाया और अपने-अपने अभ्यर्थियों को नामांकन के बाद निकलने पर फुल-माला पहना कर जश्न मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें