बनमनखी : शुक्रवार की देर रात बनमनखी थाना क्षेत्र के विशनुपर दत्त में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मंजीत कुमार मंडल के रूप में की गयी है. वह विशनपुर दत्त पंचायत के बढ़ियाही टोला वार्ड नंबर 14 का रहनेवाला बताया जाता है. मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के बारे मृतक के पिता सुरेश महतो ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे मंजीत घर से निकला था. इसके बाद सात बजे मंजीत की पत्नी ने उसे फोन किया तो मंजीत ने जल्द घर पहुंचने की बात कही. सात बजे पुनः जब मंजीत की पत्नी ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा. देर रात तक जब मंजीत घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर उसका कुछ पता नहीं चला और शनिवार की सुबह बढ़ियाही के चाप में उसकी लाश मिलने की सूचना परिजनों को प्राप्त हुई.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि मंजीत की हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है. उस पर करीब दो दर्जन से उपर प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि मृतक के पिता सुरेश महतो के लिखित आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि हत्यारों की पहचान कर ली गयी है और 48 घंटे के अंदर उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.