20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौदह लाख नब्बे हजार बरामद

गुलाबबागः सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सदर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चौदह लाख नब्बे हजार रुपये बरामद किये. ड्यूटी पर तैनात सदर थाना के अनि उपेंद्र प्रसाद सदल बल कटिहार मोड़ पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान पूर्णिया की तरफ से आ रही एक बोलेरो जीप से […]

गुलाबबागः सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सदर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चौदह लाख नब्बे हजार रुपये बरामद किये. ड्यूटी पर तैनात सदर थाना के अनि उपेंद्र प्रसाद सदल बल कटिहार मोड़ पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान पूर्णिया की तरफ से आ रही एक बोलेरो जीप से नौ लाख नब्बे हजार बरामद किया गया. वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया-कसबा मार्ग पर सिटी नाका चौक के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने पांच लाख रुपये बरामद किया. बरामद रुपयों के साथ दो लोगों को सदर थाना लाया गया जहां एसएसटी टीम के संजीव चौधरी ने जांच शुरू कर दी है. बरामद चौदह लाख नब्बे हजार

रुपये की जांच सदर पुलिस व एसएसटी के श्री चौधरी ने शुरू कर दी है. वहीं रुपयों संग पकड़ में आये दोनों लोगों ने खुद को कारोबारी बताया, जिसमें नौ लाख नब्बे हजार रुपये गुलाबबाग के मक्का कारोबारी संजय गुप्ता का बताया गया है, जो पूर्णिया के एक्सिस बैंक से निकाला गया था. वहीं दूसरी तरफ पांच लाख मामले में आशाब आलम ने बताया कि उनका अररिया के फुलवरिया में फ्लड प्रोटेक्शन का कार्य चल रहा है जहां मजदूरों को पेमेंट देने हेतु उक्त रुपया तेतरी पंजाब नेशनल बैंक से एमएस मनी सेंटर इंटरप्राइजेज के नाम से निकाला गया था. इस बाबत बतौर मजिस्ट्रेट एसएसटी श्री चौधरी ने बताया कि जांचोपरांत उक्त दोनों लोगों की बात सत्य पायी जाती है तो बांड भरा कर छोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें