10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मानव तस्कर गिरफ्तार

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंदा ग्राम निवासी मो इरशाद व सुमन देवी ने सहरसा जिला के नहरवा ग्राम के बुचाय मुखिया की पुत्री गुड़िया कुमारी को बहला फुसला कर बेचने के ख्याल से मोगलिया पुरंदाहा में अपने रिश्तेदार के यहां लाया था. धमदाहा : धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मोगलिया पुरंदाहा ग्राम में ग्रामीणों ने एक महिला […]

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंदा ग्राम निवासी मो इरशाद व सुमन देवी ने सहरसा जिला के नहरवा ग्राम के बुचाय मुखिया की पुत्री गुड़िया कुमारी को बहला फुसला कर बेचने के ख्याल से मोगलिया पुरंदाहा में अपने रिश्तेदार के यहां लाया था.

धमदाहा : धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मोगलिया पुरंदाहा ग्राम में ग्रामीणों ने एक महिला समेत दो मानव तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. दोनों से सघन पूछताछ जारी है. इस घटना से पूरे गांव में खलबली मची हुई है. जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंदा ग्राम निवासी मो इरशाद व सुमन देवी ने सहरसा जिला के नहरवा ग्राम के बुचाय मुखिया की पुत्री गुड़िया कुमारी को बहला फुसला कर बेचने के ख्याल से मोगलिया पुरंदाहा में अपने रिश्तेदार के यहां लाया था. जहां पर लड़की को कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई. लड़की दोनों से पीछा छुड़ा कर वापस अपने घर जाने की जिद करने लगी.
इसी खींचातानी में बात धीरे धीरे गांव के अन्य लोगों के बीच फ़ैल गयी. फिर इस बात की जानकारी गांव के सरपंच को दी गयी. सरपंच पति राम चंद्र दास व ग्रामीणों के मदद से युवती समेत सुमन देवी व इरशाद को पकड़ कर जब पूछताछ किया गया तो सुमन देवी ने बताया कि वो एक शादीशुदा महिला है उसके तीन बच्चे भी हैं.उ सका पति मंदबुद्धि है. इसलिये वो इरशाद से प्रेम करने लगी और उसी के साथ रहती है.
वहीं इरशाद ने भी इस बात को कबूल किया कि उसने सुमन देवी से शादी तो नहीं किया है लेकिन उसका सारा खर्च वो वहन करता है. दोनों ने बताया कि लड़की भटक गयी थी हमलोग अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे तो इसको भी लेकर आ गए. वहीं फुसलाकर लायी गयी युवती गुड़िया से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पिता ने दो शादी की है.
उसकी अपनी मां मर चुकी है. बताया कि सुमन देवी और इरशाद ने मिलकर उसे लालच दिया की तुम्हारा अच्छे जगह पर शादी करवा देंगे. इसी लोभ में मैं इसके साथ आ गयी. इधर गांव के लोगों का कहना है कि उक्त युवक इस गांव में अक्सर नयी नयी लड़की को लेकर आता है और वापस अकेले ही जाता है. बताया कि दस दिन पहले भी इरशाद एक लड़की को लेकर आया था. लेकिन वापस घर जब गया तो वो अकेले ही गया. इसी बात के शक होने पर उक्त युवक के ऊपर ग्रामीणों ने पहले से ही नजर रखे हुए था.
घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव के द्वारा मौके पर पहुंच कर युवती समेत दोनों तस्करों को धमदाहा थाना लाया गया. युवती के घर का पता लगा कर संबंधित थाना से बातचीत कर पता लगाने की कोशिश जारी थी तो वहीं सुमन देवी व इरशाद से पूछताछ जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें