20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वीआइपी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नये सिरे से तय होगी योग्यता, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया दिशा-निर्देश

आइजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कहा गया है कि वीआइपी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की नियमित जांच की जाये.

पटना. वीआइपी सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को फिट व सक्रिय रहना होगा. मंत्री, सांसद, विधायक, न्यायाधीश और अधिकारियों समेत अन्य वीआइपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों या फिर सुरक्षा अधिकारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

इसमें सुरक्षा के दौरान अब पुलिसकर्मियों को उच्च कोटि का आचरण दिखाना होगा. आइजी (सुरक्षा) की तरफ से जिला और इकाई के एसपी को पत्र लिखा गया है.

जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पर्सनल सुरक्षा ऑफिसर या फिर सुरक्षा के अन्य जिम्मेदारी के लिए प्रयुक्त पुलिसकर्मियों को अनुशासन रक्षा चरण और उच्च कोटि की सतर्कता बनाये रखना है.

इसके लिए जरूरी है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी वर्दी पहनें, हथियार से लैस रहें और ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहेंगे.

वरीय पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वीआइपी सुरक्षा में तैनात होने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी की योग्यता को नये सिरे करें.

आइजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कहा गया है कि वीआइपी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की नियमित जांच की जाये.

सुरक्षा में लगे कर्मी अलर्ट में रहें. समय-समय पर आला अधिकारी इसकी जांच करें. सुरक्षाकर्मी समय- समय पर हथियारों का नियमित रख-रखाव करें, ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें