32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के तारामंडल में 200 लोग एक साथ 3D में देख सकेंगे सितारों की दुनिया, चार फिल्मों का हुआ चयन

पटना के नये तारामंडल कक्ष में 200 लोग एक साथ बैठ कर थ्रीडी और टूडी शो देख सकेंगे. विभाग की ओर से थ्रीडी शो के लिए चार फिल्मों को सेलेक्ट किया गया है. इसके साथ ही टूडी की आठ फिल्मों का चयन किया गया है. शो के लिए दर्शक घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे.

पटना के लोगों को जल्द ही तारामंडल के नये ऑडिटोरियम में थ्रीडी स्क्रीन पर तारों की दुनिया को देखने और समझने का अवसर मिलेगा. तारामंडल में अमेरिकन थ्रीडी स्क्रीन और जर्मन थ्रीडी प्रोजेक्टर को इंस्टॉल कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जून के तीसरे सप्ताह में दर्शकों के लिए शो संचालित किया जायेगा. नये तारामंडल कक्ष में एक साथ 200 लोग बैठ कर थ्रीडी और टूडी शो देख सकेंगे. विभाग की ओर से थ्रीडी शो के लिए चार फिल्मों को सेलेक्ट किया गया है. इसके साथ ही टूडी की आठ फिल्मों का चयन किया गया है.

700 रुपये मूल्य का एक्टिव थ्री-डी ग्लास मुहैया कराया जायेगा

तारामंडल में थ्रीडी शो को देखने के लिए दर्शकों को करीब 700 रुपये मूल्य का एक्टिव थ्री-डी ग्लास भी मुहैया कराया जायेगा. शो के बाद सभी दर्शकों को एक्टिव थ्री ग्लास को जमा करना होगा. तारामंडल में छह डिजिटल थ्रीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शकों को सौरमंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास फिल्में दिखायी जायेगी.

सीटिंग एरेंजमेंट का कार्य शुरू

फिलहाल तारामंडल में फ्लोर फैबरिकेशन और सीटिंग एरेंजमेंट का कार्य शुरू किया गया है. करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से तारामंडल के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. तारामंडल में लेजर प्रोजेक्टर आरजीबी किरणों को कंप्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर थ्रीडी शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा. इसके साथ ही दर्शकों के लिए थ्रीडी साउंड सिस्टम को भी डेवलप किया गया है, जो दर्शकों को बैकग्राउंड आवाज के जरिये आकाशगंगा में पहुंचाने का एहसास करायेगा.

इन चार थ्रीडी फिल्मों का किया गया चयन

  • एस्ट्रॉय मिशन : इसमें क्षुद्र ग्रह की बनावट और मानव जाति पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है, इसकी जानकारी दर्शकों को दी जायेगी.

  • वीआर स्टार्स : इसमें तारों का उद्भव और विकास की जानकारी देने के साथ ही दर्शकों को तारों के अंदरूनी स्ट्रक्चर के बारे में दिखाया जायेगा.

  • वॉयजर मिशन : इसमें वॉयजर मिशन के बारे में वस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही बृहस्पति और शनि ग्रह की रोमांचक तस्वीरों का दीदार कराया जायेगा.

  • स्पेस नेक्स्ट : इस फिल्म में स्पेस जर्नी के बारे में दर्शकों को विस्तार से बताया जायेगा.

Also Read: बिहार: जिस घर से उठनी थी डोली, वहां से उठी अर्थी, घर में आग लगने से शादी के दो दिन पहले दुल्हन सहित दो की मौत
एक दिन में चलेंगे आठ शो

तारामंडल में चलने वाले टूडी और थ्रीडी शो के लिए दर्शक घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे. तारामंडल प्रबंधन की ओर से दर्शकों के लिए इ-टिकट की सुविधा लोगों को प्रदान की जायेगी. एक दिन में दर्शकों के लिए कुल आठ शो चलाये जायेंगे. इनमें चार टूडी और चार थ्रीडी शो चलाये जायेंगे. इ-टिकट के अलावा मैनुअल टिकट की भी सुविधा दर्शकों को दी जायेगी. विभाग की ओर से हाल ही में हुई मीटिंग में टिकट का रेट भी निर्धारित किया गया है. 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए टूडी शो का टिकट मूल्य 50 रुपये और थ्रीडी शो के लिए 60 रुपये होगा. वहीं 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टूडी शो का टिकट 80 रुपये और थ्रीडी शो के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जायेगा. इसके अलावा स्कूली बच्चों के ग्रुप से 10 और 20 रुपये टिकट का शुल्क रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें