कोरोना मरीजों के साथ-साथ बूढ़ों, बच्चों, गर्भवती और बीमार के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता की जरूरत : CM नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि चपेट में आये लोगों के संबंध में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है.

By Kaushal Kishor | June 22, 2020 8:16 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि चपेट में आये लोगों के संबंध में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Also Read: Bank robbery in Patna : बैंक कर्मियों को बंधक बना PNB से 52 लाख की लूट, जांच के लिए SIT गठित

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे-बच्चियों, गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के प्रति अधिक सावधानी एवं सतर्कता बरती जाये.

Also Read: गलवान घाटी ही नहीं द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर करगिल विजय तक कई मोर्चों पर बिहार बटालियन ने लहराया है वीरता का परचम

साथ ही उन्होंने कहा कि अत्यधिक संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से बिहार लौटनेवाले, बिहार के बाहर के लोगों के क्षेत्रों को चिह्नित कर विशेष स्क्रीनिंग अभियान योजनाबद्ध तरीके से चला कर अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाये, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग के दायरे को और व्यापक बनाया जाये.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड्स में आकस्मिक परिस्थिति के लिए रक्षित ऑक्सीजन सिलिंडरों की संख्या बढ़ायी जाये. मास्क के प्रयोग के प्रति लोगों को और जागरूक करने की जरूरत है. मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. लोगों के बाह्य क्रियाकलाप और संपर्क बढ़ रहे हैं, इसलिए लोग मास्क पहनकर ही चलें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार जागरूक करते रहें.

कोरोना संक्रमण के नये मामले आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. लोग कोरोना संक्रमण से घबराएं नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ-साथ मास्क के उपयोग एवं साफ-सफाई के लिए लगातार प्रेरित करते रहें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून का आगमन हो चुका है. कोविड-19 के साथ-साथ हमें संभावित बाढ़ से भी जूझना पड़ सकता है. दोनों चुनौतियों के लिए अभी से पूरी तैयारी रखी जाये. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने हर चुनौती का मिल-जुलकर सफलतापूर्वक सामना किया है.

Next Article

Exit mobile version