26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति व्यापार की चीज नहीं : हरि सहनी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री हरि सहनी ने वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति व्यापार की चीज नहीं है. राजनीति बयानबाजी से नहीं होती है.

कहा , बयानबाजी से राजनीति नहीं होती, तीन सीट में दो सीट पर निषाद प्रत्याशी की थी उम्मीद , एक भी नहीं मिली

संवाददाता,पटना

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री हरि सहनी ने वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति व्यापार की चीज नहीं है. राजनीति बयानबाजी से नहीं होती है. वीआइपी को मिली तीन सीटों में दो पर उम्मीद थी कि निषाद समाज के बेटे को उम्मीदवारी मिलेगी, लेकिन एक पर भी नहीं मिली. हरि सहनी ने कहा कि जो प्रभु श्रीराम को लाये हैं, निषाद भी उनके साथ ही जायेगा. झूठ के सहारे राजनीति करने वालों को न प्रांत पसंद करेगा और न देश.

भाजपा मीडिया सेंटर पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरि सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी अपनी विचारधारा से भटक गये हैं. उन्होंने कहा कि संगठन जब दिशाहीन हो जाए, तो समाज क्या प्रांत को भी नुकसान होता है. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि वीआइपी की वेबसाइट पर एक फोटो अपलोड किया गया है, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को वीआइपी में शामिल होने को लेकर झूठ कहा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वीआइपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा और वीआइपी के साथ देने वाले अशोक चौहान भाजपा में शामिल हुए हैं, जिससे मुकेश सहनी बाैखला गये हैं.

श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि जो अपने संस्थापक सदस्यों का नहीं हो सका, वह प्रांत और अपने समाज का क्या भला करेंगे. उन्होंने मुकेश सहनी द्वारा दिवंगत सुशील मोदी पर की गयी टिप्पणी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने तीन दशकों तक प्रांत और पार्टी की सेवा की है उस पर ऐसी टिप्पणी करना दुखद है. उन्होंने मुकेश सहनी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने कद का ध्यान भी नहीं हुआ. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब पूर्व मंत्री कहते थे कि उन्हें खंजर मारा गया था, तब मरहम भाजपा ने ही लगाया था. पिछली बार भाजपा ने ही 11 सीट दी थी. यह पहला मौका था कि निषाद के पुत्र को 11 सीट मिली हो. आगे भी यही भाजपा मछुआरों को बहुत कुछ देगी.उन्होंने कहा कि समाज के लोग भी अब समझ गए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडेय, अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार, प्रेस पैनलिस्ट पूनम सिंह, सुमित शशांक एवं उपेंद्र सिंह भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें