37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमीन पर चल रहे काम को रुकवाने पहुंचे लोगों ने की फायरिंग, गोलियों की तड़ातड़ाहट से गूंज उठा पूरा इलाका

इस मामले मे स्थानीय लोगों ने पांच लोगों के नाम बताते हुए कहा कि ये पांचों के बीच अक्सर गोलीबारी होती है. सभी इस जमीन पर दावा करते रहते हैं.

पटना के राजीवनगर में आवास बोर्ड की जमीन को लेकर मारपीट, रंगदारी व फायरिंग के कई मामले आ चुके हैं, लेकिन रविवार को अपराधियों ने हद पार कर दी. नेपाली नगर कंचनपुरी इलाके को लोगों ने बताया कि रविवार को तीन बजे के करीब 25 से 30 लोग आये और अचानक फायरिंग करने लगे. एक तरफ से फायरिंग होता देख दूसरी पार्टी भी फायरिंग करने लगे. थोड़ी देर के लिए पूरा इलाका गोलियो की तड़ातड़ाहट से गूंज उठा. एक तरफ फायरिंग हो रही थी दूसरी तरफ स्थानीय लोग पुलिस को सूचना दे रहे थे, लेकिन घटना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

इस संबंध में जब राजीवनगर थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने गोली चलने की बात से साफ इन्कार कर दिया. स्थानीय लोगों की माने तो यह पूरा विवाद पांच कट्ठे के प्लॉट के लिए हो रहा है. गोली चलाने वाले गोली चलाने के साथ-साथ खोखा भी चुन रहे थे ताकि कोई सबूत न रहे. लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इसी प्लॉट को लेकर कई बार गोलीबारी हो चुकी है.

जमीन पर दूसरी पार्टी के चल रहे काम को रकवाने पहुंचे थे लोग

इस मामले मे स्थानीय लोगों ने पांच लोगों के नाम बताते हुए कहा कि ये पांचों के बीच अक्सर गोलीबारी होती है. सभी इस जमीन पर दावा करते रहते हैं. मैं तीन बजे के करीब बाजार से सामान लाने जा ही रहा था कि अचानक फायरिंग शुरू हो गयी. बाल-बाल बच गयी देखते चारों तरफ अफरा- तफरी मच गयी और लोग अपने- अपने खिड़की दरवाजे बंद करने लगे. दरअसल एक प्लॉट पर किसी का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान कार सवार 25 से 30 लोग मौके पर पहुंच गये और फायरिंग शुरू कर दी.

Also Read: पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग
लोगों ने कहा : अब वरीय पदाधिकारियों से करेंगे शिकायत

लोगों ने कहा कि ये सभी लोग इस पूरे इलाके में आतंक मचा कर रखे है. आय दिन यहां गोलीबारी होती रहती है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यहां तक कि थाने को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंचती है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग गोलबंद हो रहे है और अब वरीय पदाधिकारियों से घटना की शिकायत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें