-सिर्फ 16% निजी स्कूलों ने ही शेयर की जानकारी
संवाददाता, पटनानिजी स्कूल संचालकों की ओर से इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों का डिटेल शेयर करने में काफी सुस्ती बरती जा रही है. शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूल संचालकों को बार-बार सूचित करने के बावजूद इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने में निजी स्कूल संचालक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. राज्य में सबसे कम पटना जिले में मात्र 16 प्रतिशत निजी स्कूलों ने ही इ-शिक्षा कोष पर स्टूडेंट प्रोफाइल को अपडेट किया है. जिले के कुल 1143 रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में मात्र 178 स्कूलों ने ही स्टूडेंट प्रोफाइल को अपडेट किया है. जबकि एक अनुमान के अनुसार जिले में करीब तीन हजार छोटे-बड़े निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा गया और मधेपुरा में 17 प्रतिशत, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में 25 प्रतिशत, सीवान, वैशाली और शिवहर में 30 प्रतिशत ही निजी स्कूलों ने ही स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट किया है. वहीं सबसे अधिक सुपौल के 58 प्रतिशत, कैमूर के 57 प्रतिशत और शेखपुरा के 54 प्रतिशत निजी स्कूलों ने ही स्टूडेंट प्रोफाइल इ शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट किया है.
विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों ने अपडेट किया स्टूडेंट प्रोफाइल
जिला- प्रतिशत
सुपौल- 58 प्रतिशतकैमूर- 57 प्रतिशत
शेखपुरा- 54 प्रतिशतऔरंगाबाद- 53 प्रतिशत
सारण- 53 प्रतिशतमुजफ्फरपुर- 52 प्रतिशत
अररिया- 49 प्रतिशतभागलपुर- 49 प्रतिशत
जहानाबाद- 47 प्रतिशतकटिहार- 47 प्रतिशत
अरवल- 43 प्रतिशतसहरसा- 42 प्रतिशत
रोहतास- 41 प्रतिशतपूर्णिया- 39 प्रतिशत
समस्तीपुर- 38 प्रतिशतगोपालगंज- 36 प्रतिशत
बांका- 34 प्रतिशतलखिसराय- 31 प्रतिशत
पश्चिम चंपारण- 31 प्रतिशतजमुई- 31 प्रतिशत
सिवान- 30 प्रतिशतवैशाली- 30 प्रतिशत
शिवहर- 30 प्रतिशतबेगूसराय- 29 प्रतिशत
किशनगंज- 29 प्रतिशतनवादा- 27 प्रतिशत
दरभंगा- 27 प्रतिशतबक्सर- 27 प्रतिशत
भोजपुर- 26 प्रतिशतसितामढ़ी- 25 प्रतिशत
पूर्वी चंपारण- 25 प्रतिशतमुंगेर- 24 प्रतिशत
मधुबनी- 23 प्रतिशतनालंदा- 21 प्रतिशत
खगड़िया- 20 प्रतिशतगया- 17 प्रतिशत
मधेपुरा- 17 प्रतिशतपटना- 16 प्रतिशत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है