10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ महीने बाद पटना जू में फिर से ट्रैकलेस टॉय ट्रेन पर लोगों ने की मस्ती, बच्चों में दिखा उत्साह

पटना जू का ट्रैकलेस टॉय ट्रेन पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ा था. जिसे बुधवार को फिर से चालू कर दिया गया है. रेंट नहीं दिए जाने के कारण जू प्रशासन ने कराया था बंद.

पटना जू में बुधवार को एक बार फिर से लोगों ने ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए जू का भ्रमण किया. दरअसल पिछले डेढ़ महीने से ट्रैकलेस टॉय ट्रेन बंद पड़ी थी जिसे अब शुरू कर दिया गया है.

बच्चों में उत्साह

टॉय ट्रेन शुरू होने से बच्चों में इसकी सवारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. ट्रेन खराब होने जैसे किसी कारण से बंद नहीं हुआ था बल्कि जू प्रशासन ने ट्रेन संचालक द्वारा ट्रेन का रेंट भुगतान नहीं करने को लेकर ट्रेन को बंद कराया था.

शुल्क जमा नहीं करने के कारण किया गया था बंद 

टॉय ट्रेन चालने की जिम्मेवारी प्राइवेट कंपनी प्रकाश इम्यूजमेंट को साल 2019 में दी गयी थी. लेकिन पिछले छह महीने से जू प्रशासन को कंपनी द्वारा शुल्क नहीं जमा करने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था.

प्रति माह 84 हजार रुपये रेंट

बताया गया है की ट्रैकलेस टॉय ट्रेन बंद करने के वक्त जू प्रशासन द्वारा कंपनी से लगभग 5 लाख रुपये मांगे गए थे. ट्रैकलेस टॉय ट्रेन चलाने वाली कंपनी को प्रत्येक माह करीब 84 हजार रुपये रेंट देना होता है. जो की कंपनी द्वारा नहीं दिए जाने के कारण ट्रेन को जू प्रबंधन के द्वारा बंद किया गया था.

लोगों को मिलेगी सहायता 

कंपनी की ओर से बकाया राशि देने का आश्वासन दिए जाने के बाद बुधवार को ट्रैकलेस टॉय ट्रेन का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. टॉय ट्रेन की सुविधा बहाल होने से फैमिली के साथ जू घूमने आने वाले विजिटर्स को काफी सहायता हो रही है.

Also Read: CTET Pass Rickshawala: बिहार में सीटेट पास युवक चला रहा ई-रिक्शा, वरुण गांधी ने ट्वीट किया वीडियो
2019 में हुई थी शुरुआत 

इस टॉय ट्रेन में 60 लोगों के बैठने की क्षमता है और इसकी एक सीट का किराया 30 रुपया लिया जाता है. साल 2019 में पटना जू में इस ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें