संवाददाता,पटना
बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बुधवार को सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के अलावा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को व्यवस्था को चुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के समय 14 टेबुलों एक साथ मतगणना स्थल पर लगाया जायेगा. इन सभी टेबुलों पर मतगणना का काम एक साथ शुरू किया जायेगा. मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना की जायेगी. पोस्टल बैलेट की गिनती आठ बजे सुबह से होगी.
पहले की जायेगी पोस्टल बैलेट की गिनती : श्रीनिवास
एचआर श्रीनिवास ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी जानकारी दी कि पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इवीएम के वोटों की गिनती होगी. सभी टेबुल पर उम्मीदवारों के एक-एक मतगणना एजेंट मौजूद रहेंगे. मुख्य टेबुल पर जहां सभी वोटों की गणना होगी वहां स्वयं उम्मीदवार या चुनाव अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता रहेंगे. हर राउंड के बाद वोटों की जानकारी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधियों को दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर कोई भी प्रतिनिधि कैल्कुलेटर आदि नहीं ले जा सकेंगे. एक बार प्रवेश करने के बाद किसी को बाहर जाने के बाद पुन: गणना कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. बैठक में बिहार के सीइओ ने मतगणना संबंधी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान एक जून को निर्धारित है. गर्मी की स्थिति को देखते हुए हरेक बूथ पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था की गयी है. जिन बूथों पर बैठने के लिए पर्याप्त कमरा उपलब्ध नहीं है, वहां शामियाना लगाया जायेगा.
फॉर्म 17 सी की प्रति उपलब्ध कराने का किया आग्रह
बैठक में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा फॉर्म 17 सी की प्रमाणित प्रति सभी दलों के पोलिंग एजेंटों को निश्चित रूप से उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि प्रावधान के बावजूद पिछले चरणों के मतदान के बाद पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा उसे उपलब्ध नहीं कराने की शिकायतें मिली है. उन्होंने दल विशेष के नेताओं द्वारा भाषण में आपत्तिजनक शब्दों एवं भाषा के इस्तेमाल पर कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की. बैठक में भाजपा के प्रतिनिधियों ने बूथ पर पर्याप्त जल और टेंट लगाने की मांग की. साथ ही, मतगणना में शामिल एजेंट के लिए नाश्ता- पानी पार्टी की ओर से उपलब्ध कराने के विषय को भी उठाया. बैठक में भाजपा के राकेश कुमार ठाकुर, दीपक वर्मा और राधिका रमण शामिल हुए. जदयू से अनिल हेगड़े, माले के कुमार परवेज, माकपा के सर्वोदय शर्मा सहित अन्य राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है