20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : अब साल में तीन बार होगी सीए की परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सितंबर 2024 और जनवरी 2025 में होने वाले फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कटऑफ डेट की घोषणा कर दी है.

संवाददाता, पटना इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सितंबर 2024 और जनवरी 2025 में होने वाले फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कटऑफ डेट की घोषणा कर दी है. आइसीएआइ द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब साल में तीन बार होगी. यह परीक्षा मई-जून, सितंबर और जनवरी में होगी. आइसीआइए पिछले सत्र तक इस कोर्स की परीक्षा साल में दो बार ही आयोजित करता था. अब केवल सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा पहले की तरह वर्ष में दो बार मई और नवंबर में आयोजित की जायेगी. इस बात की जानकारी आइसीएआइ, पटना ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष राजेश खेतान ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सितंबर में होने वाली परीक्षा में सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए नामांकन की अंतिम तिथि एक मई है. इस कोर्स के तहत दाखिला आइसीएआइ के पोर्टल इसर्विसेज.आएसीएआइ.ओआरजी पर ऑनलाइन लिया जा सकता है. इसके साथ ही अगले वर्ष जनवरी में होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन एक मई तक होगा. नामांकन की पात्रता रखने वाले छात्र इस तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. खेतान ने बताया कि फाउंडेशन की परीक्षा के लिए कम से कम रजिस्ट्रेशन से चार महीने का और इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन से कम से कम आठ माह का अंतराल होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें