संवाददाता, पटना जलवायु अनुकूल कृषि की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन में हुई. कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिये गये. तय किया गया जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत पूर्व से चयनित गांवों के बदले नये गांवों में इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जायेगा. फसल चक्र का चयन जिला के अनुसार कृषि विज्ञान केंद्रों के सुझाव पर किया जायेगा. फसल चक्र का चुनाव जल की उपलब्धता के अनुसार होगा. प्रत्येक दो साल पर फसल चक्र के लिये चयनित फसलों का अनुश्रवण किया जायेगा. चयनित गांव बनाये जायेंगे आदर्श गांव: सचिव ने बताया कि चयनित गांवों को आदर्श गांव को रूप में विकसित किया जायेगा. चयनित गांव में कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं को समाहित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है